Thaman S: पुरूषों को शादी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि…, महिलाओं की स्वतंत्रता को लेकर गीतकार ने कही बड़ी बात
डाकू महाराज फिल्म के 41 वर्षीय संगीतकार एस थमन ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में महिलाओं की स्वतंत्रता और विवाह को लेकर अपने विचार साझा किए हैं। शादी करने के सही समय के जवाब में थमन ने पुरूषों को शादी ना करने की सलाह दी है। जानिए पूरा वाकया। लड़कियां जीवन में स्वतंत्र होना चाहती हैं.. संगीतकार थमन एक पॉडकास्ट में पहुंचते हैं, जहां उनसे पॉडकास्टर एन वी सिम्हा ने शादी करने का सही समय क्या है सवाल किया। इसके जवाब में थमने कहते हैं कि वह नहीं चाहते कोई भी शादी करे, क्योंकि लड़कियां भी स्वतंत्र होना चाहती हैं और वो किसी के अधीन नहीं रहना चाहती। साथ ही उन्होंने गर्ल्स सोसाइटी के खत्म होने की बात भी कही। यह खबर भी पढ़ें:Aadar-Alekha Marriage:आदर-अलेखा की मेहंदी सेरेमनी पर करीना कपूर ने किया बेहतरीन डांस, वीडियो हो रहा वायरल विवाह करना बेहद मुश्किल हो गया.. एस थमन ने अपनी बात बढ़ाते हुए कहा कि आज के समय में विवाह करना मुश्किल हो गया है। आए दिन तलाक की खबरें आती रहती हैं। कोई भी एडजस्ट नहींकरना चाहते है, इसलिए वो कहते हैं कि शादी नहीं करनी चाहिए। इंस्टाग्राम किसी हत्यारे से कम नहीं.. कोविड के बाद से इंस्टाग्राम के बदले स्वरूप को लेकर भी उन्होंने विचार व्यक्त किए। संगीतकार बताते हैं परंपराओं केनाशके लिए इंस्टाग्राम को मुख्य साधन मानते हैं। उन्होंने कहा कि शायद इंस्टाग्राम किसी हत्यारे के समान है, इस शब्द को लेकर वो कहते हैं कि पता नहीं वो सही है या नहीं। लेकिन इंस्टाग्राम पर सिर्फ हम अच्छी दिखने वाली चीजें शेयर करते हैं ना कि उसके पीछे का संघर्ष। यह खबर भी पढ़ें:Drishyam 3:"अतीत कभी शांत नहीं रहता", धांसू अंदाज में मोहनलाल ने 'दृश्यम 3' का किया एलान संगीतकार एस थमन के बार में.. 'बेबी जॉन' और 'डाकू महाराज' में संगीत देने के लिए यहमशहूर हैं। 41 वर्षीय थमन का शादी गायिक श्रीवर्धिनी से हो चुकी है, इनका एक बेटा भी है। इस समय यह अखंड 2 जैसी फिल्मों के लिए काम कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 20, 2025, 18:19 IST
Thaman S: पुरूषों को शादी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि…, महिलाओं की स्वतंत्रता को लेकर गीतकार ने कही बड़ी बात #Entertainment #National #ThamanS #ComposerThaman #ThamanAboutMarriage #SubahSamachar