Delhi News: हवा में बढ़ते ओजोन पर चिंता, एनजीटी ने मांगी विशेषज्ञ समिति की रूपरेखा

---जवाब देने के लिए पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को चार सप्ताह का समय दियानई दिल्ली। राजधानी की हवा में बढ़ते ओजोन पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने चिंता जताई है। अदालत ने मामले में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को जवाब देने के लिए चार सप्ताह का समय दिया है। मंत्रालय से कहा गया है कि वह ओजोन प्रदूषण पर गठित विशेषज्ञ समिति के प्रस्तावित कार्यक्षेत्र और उसमें शामिल किए जाने वाले विशेषज्ञों के नाम बताए। यह मामला मीडिया रिपोर्ट से जुड़ा है। इसपर अदालत ने स्वतः संज्ञान लिया है, जो दिल्ली में बढ़ते ग्राउंड लेवल ओजोन के स्तर से जुड़ा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने 20 दिसंबर, 2024 को इस समस्या पर विशेषज्ञों द्वारा एक व्यापक अध्ययन करने का सुझाव दिया था।सीपीसीबी ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी है कि कोविड-19 लॉकडाउन (अप्रैल 2020) के दौरान दिल्ली में ओजोन का स्तर काफी बढ़ा पाया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, ओजोन स्तर सिर्फ स्थानीय कारणों से नहीं बल्कि सीमा पार प्रदूषण, मिट्टी से निकलने वाले उत्सर्जन और प्राकृतिक स्रोतों से भी प्रभावित होता है। रिपोर्ट में इस बात पर भी प्रकाश डाला गया है कि इस बढ़ोतरी के पीछे के असली कारणों को समझने के लिए वायु गुणवत्ता विशेषज्ञों की मदद से विस्तृत अध्ययन जरूरी है। साथ ही ओजोन बनने की प्रक्रिया का मॉडल तैयार किया जाए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इसमें सीमा पार से आने वाले प्रदूषण, प्राकृतिक स्रोतों और मानवजनित गतिविधियों का कितना योगदान है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 22:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: हवा में बढ़ते ओजोन पर चिंता, एनजीटी ने मांगी विशेषज्ञ समिति की रूपरेखा #ConcernOverRisingOzoneInAir #NGTSeeksOutlineOfExpertCommittee #SubahSamachar