चिट्टा तस्करों के साथ नहीं बरती जाएगी रियायत : बबलू
कहा, युवाओं और समाज को खोखला कर रहा नशा नशे के मकड़जाल से युवाओं को बचाने की जरूरत संवाद न्यूज एजेंसी अंब (ऊना)। चिट्टा तस्करों के विरुद्ध सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेगी। प्रयास रहेगा कि चिट्टा तस्करों के खिलाफ इस प्रकार कार्य किया जाए कि उनको जमानत भी न मिल पाए। यह शब्द चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने अंब में पत्रकार वार्ता में कहे। उन्होंने कहा कि चिट्टा समाज को खोखला कर रहा है। इसके लिए चिट्टा तस्कर पूरी तरह से जिम्मेदार हैं, जो समाज विशेष रूप से युवा वर्ग को नशे की गर्त में धकेल रहा है। इससे निपटने के लिए जरूरी है कि चिट्टा तस्करों के विरुद्ध कानून में सख्ती के साथ उनके विरुद्ध किसी भी प्रकार से रियायत न बरती जाए, चाहे वह कितने भी सामर्थ्यवान हों और किसी भी राजनीतिक दल से संबंध रखते हों। नशे के मकड़जाल से युवाओं को बचाने के लिए आवश्यक है कि पुलिस को ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई में आम जनता का भी सहयोग मिले। ऐसे लोगों की जानकारी तुरंत पुलिस को दी जाए। चिंतपूर्णी क्षेत्र के तहत पुलिस को उनकी तरफ से चिट्टा तस्करों से निपटने के लिए फ्री हैंड दिया गया है। इस मौके पर चिंतपूर्णी ब्लाॅक कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. रविंद्र कुमार शर्मा, नगर पंचायत अंब के पार्षद रितेश शर्मा, पूर्व उपप्रधान कटौहड़ कलां राज कुमार गौतम और सीता राम मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 20, 2025, 17:52 IST
चिट्टा तस्करों के साथ नहीं बरती जाएगी रियायत : बबलू #ConcessionWillNotBeGivenToChittaSmugglers:Bablu #SubahSamachar