Amroha News: निजी अस्पताल में बिगड़ी गर्भवती की हालत, रेफर
हसनपुर। निजी अस्प्ताल में गर्भवती महिला की हालत बिगड़ गई। उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की, पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से हायर सेंटर रेफर किया गया है। गांव घंसूरपुर खालसा निवासी महावीर सिंह की पत्नी चंचल आठ माह की गर्भवती है। बुधवार को उसकी तबीयत खराब होने पर परिजनों ने गांव शाहपुर कला स्थित एक क्लीनिक पर भर्ती कराया था। जहां उपचार कराने पर महिला की हालत बिगड़ गई शुक्रवार शाम को गर्भवती महिला अपने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची और झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। आरोप है की हालत बिगड़ने पर उसने अल्ट्रासाउंड करवाया तो अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट में बच्चा मृत बताया गया। पुलिस ने तहरीर लेकर गर्भवती महिला को उपचार के लिए सीएचसी भेज दिया। जहां महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 03:12 IST
Amroha News: निजी अस्पताल में बिगड़ी गर्भवती की हालत, रेफर #ConditionOfPregnantWomanDeterioratedInPrivateHospital #Referred #SubahSamachar