Aligarh: महिला को कुत्ते ने काटा, एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाने के बाद हालत बिगड़ी, हंगामा, आगरा मेडिकल रेफर

अलीगढ़ में थाना रोरावर क्षेत्र के गांव अहलदादपुर की एक महिला को पागल कुत्ते ने काट लिया। जिला अस्पताल में एंटी रेबीज के तीन इंजेक्शन लगाने के बाद 23 अगस्तको महिला की हालत बिगड़ गई। इस पर परिजन उसे लेकर फिर से जिला अस्पताल आए। यहां इलाज में लापरवाही और गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। गांव अहलदादपुर निवासी महावीर की पत्नी अनीता को 27 जुलाई को गांव में पागल कुत्ते ने दाएं पैर में काट लिया था। घाव अधिक होने के कारण परिजनों ने अनीता को मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में ही अनीता का उपचार हुआ और उसे एंटी रेबीज के इंजेक्शन भी लगाए गए। हालत में सुधार होने पर 30 जुलाई को उसे अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया। परिजन उन्हें घर ले गए। निर्धारित समय पर अन्य एंटी रेबीज इंजेक्शन भी लगवाते रहे। महिला को एंटी रेबीज के तीन इंजेक्शन लगे। शनिवार को हालत बिगड़ने पर दोपहर करीब दो बजे अनीता के परिजन उन्हें जिला अस्पताल की इमरजेंसी ले आए। परिजनों के अनुसार, यहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर बताई। इस पर अनीता के भाई गिरिराज और बेटे अजीत ने कहा कि जब उपचार भी यहीं हुआ है और एंटी रेबीज के इंजेक्शन भी यहीं लगे तो स्थिति कैसे बिगड़ गई। चिकित्सकों ने उन्हें समझा कर शांत कराया। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आगरा के लिए रेफर कर दिया गया है। परिजन उन्हें आगरा लेकर चले गए। जिला अस्पताल में दोपहर बाद कुछ लोगों ने महिला को भर्ती कराया था। बताया गया कि महिला को एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगे थे। 23 अगस्त को महिला को सिर और शरीर दर्द के साथ चलने में दिक्कत बताई गई। रेबीज के लक्षण साफ जाहिर नहीं हो सके। महिला को चिकित्सक ने आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। - डॉ. नीरज त्यागी, सीएमओ

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 08:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aligarh: महिला को कुत्ते ने काटा, एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाने के बाद हालत बिगड़ी, हंगामा, आगरा मेडिकल रेफर #CityStates #Aligarh #DogBite #AntiRabiesVaccine #JilaHospitalAligarh #Anti-rabiesInjection #AligarhNews #SubahSamachar