Kanpur: यूपी-उत्तराखंड महिला विधायकों का सम्मेलन आज, सीएम करेंगे उद्घाटन…ये है मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
कानपुर में कॉमनवेल्थ पार्लियामेंटरी एसोसिएशन जोन एक के तहत उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश विधानसभा क्षेत्र की महिला विधायकों का सम्मेलन बुधवार को मंधना स्थित इटरनिटी होटल में होगा। सम्मेलन का शुभारंभ 11.30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण के अलावा समापन सत्र में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मौजूद रहेंगी। सम्मेलन में कुल 54 महिला विधायक होंगी। इसमें उत्तराखंड से छह बाकी उत्तर प्रदेश से हैं। इसमें से ज्यादातर विधायक मंगलवार की शाम यहां आ गईं। इस उपलक्ष्य में सांस्कृतिक संध्या भी आयोजित की गई। इसमें महानगर के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। इससे पहले दिन में एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर व जिलाधिकारी की टीम ने मौके पर जाकर व्यवस्था का जायजा लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2025, 10:23 IST
Kanpur: यूपी-उत्तराखंड महिला विधायकों का सम्मेलन आज, सीएम करेंगे उद्घाटन…ये है मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम #CityStates #Kanpur #KanpurNews #ConferenceOfUpUttarakhandWomenMla #BharatiyaJanataParty #CmYogi #SubahSamachar