Ayodhya News: 50 बड़े बकायेदारों के खिलाफ शुरू होगा कुर्की अभियान

अयोध्या। नगर निगम के 50 बड़े बकायेदारों के खिलाफ अब कुर्की अभियान शुरू किया जाएगा। इन सभी बकायेदारों का जितना हाउस टैक्स बकाया है, उतनी ही धनराशि की संपत्ति जब्त करने के बाद उसकी नीलामी की जाएगी। इन सभी की सूची भी सार्वजनिक रूप से प्रकाशित की जाएगी। नगर निगम ने इन बकायेदारों के खिलाफ सोमवार से अभियान की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए राजस्व निरीक्षक और कर अधीक्षकों की टीम गठित की गई है। टीम के सदस्य बकायेदारों के आवासीय व व्यावसायिक भवनों पर जाकर कुर्की की प्रक्रिया को अमल में लाएंगे। इसके लिए अलग-अलग तिथि का निर्धारण किया गया है। इन तिथियों पर चिह्नित बकायेदारों के यहां टीम को भेजा जाएगा। इन बड़े बकायेदारों में ज्यादातर ने चार से पांच साल से हाउस टैक्स जमा नहीं किया है। जबकि समय-समय पर नगर निगम की ओर से इन्हें नोटिस भेजी जाती रही। फिर भी इसकी अनदेखी करते रहे। इतना ही नहीं इनकी ओर से टालमटोल करते हुए बहानेबाजी की जाती रही। इसी का नतीजा है कि अब नगर आयुक्त संतोष शर्मा के निर्देश पर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार ने अमर उजाला को बताया कि इन बकायेदारों में आवासीय और व्यावसायिक भवनों के स्वामियों के साथ होटल, प्रतिष्ठान संचालक और शाॅपिंग कॉम्प्लेक्सों के अधिष्ठाता भी शामिल हैं। इनमें सर्वाधिक बकाया रिकाबगंज स्थित एक बड़े शाॅपिंग कॉम्प्लेक्स पर है। सभी को नोटिस भेजकर अंतिम मौका दिया जा चुका है। अब कार्रवाई होनी तय है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 20:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: 50 बड़े बकायेदारों के खिलाफ शुरू होगा कुर्की अभियान #ConfiscationCampaignWillBeStartedAgainst50BigDefaulters #SubahSamachar