Conflict: आज अबूधाबी में रूस-यूक्रेन व अमेरिका के बीच त्रिपक्षीय बैठक; ट्रंप से मुलाकात के बाद जेलेंस्की खुश
रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की कोशिशों के तहत रूस, यूक्रेन और अमेरिका के वार्ताकार शुक्रवार से अबू धाबी में त्रिपक्षीय बैठक करेंगे। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि यह बैठक शांति प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे लंबे समय से जारी संघर्ष को समाप्त करने की दिशा में प्रगति की उम्मीद है। यह भी पढ़ें - Conflict: रूस के खिलाफ विशेष अंतरराष्ट्रीय अदालत बनने में देरी पर जेलेंस्की हुए नाराज, यूरोप पर भी लगाए आरोप दावोस में ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात जेलेंस्की ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ दावोस में हुई बातचीत के बाद यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी से जुड़े प्रावधानों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि युद्ध का सबसे संवेदनशील मुद्दा क्षेत्रीय विवाद अब भी अनसुलझा बना हुआ है। अमेरिकी पक्ष की ओर से विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और जारेड कुश्नर मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत के बाद सीधे अबू धाबी पहुंचेंगे। इन वार्ताओं में सैन्य स्तर पर संवाद और युद्ध के बाद आर्थिक पुनर्निर्माण से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है। जेलेंस्की से मुलाकात अच्छी रही, जंग खत्म होनी चाहिए बहुत लोग मारे जा चुके- ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ उनकी अच्छी बैठक हुई है और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए उनका साफ संदेश है कि युद्ध खत्म होना चाहिए। इस जंग में अब तक बहुत लोग मारे जा चुके हैं। ट्रंप ने बताया कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल जल्द ही पुतिन से मुलाकात करेगा। यह भी पढ़ें - Trump Vs JPMorgan: ट्रंप ने अमेरिका के सबसे बड़े बैंक को कोर्ट में घसीटा, पांच अरब डॉलर का मुकदमा; जानें मामला पुतिन यूक्रेन के पुनर्निर्माण के लिए देंगे जब्त संपत्तियां अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ के साथ बृहस्पतिवार को वार्ता से पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि वह जब्त की गईं संपत्तियों का एक हिस्सा रूस-यूक्रेन शांति समझौते के बाद युद्धग्रस्त यूक्रेन के पुनर्निर्माण के लिए देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, अमेरिका में जब्त की गई हमारी परिसंपत्तियों की बची धनराशि का इस्तेमाल संधि होने के बाद यूक्रेन के पुनर्निर्माण में किया जा सकता है। अन्य वीडियो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2026, 03:53 IST
Conflict: आज अबूधाबी में रूस-यूक्रेन व अमेरिका के बीच त्रिपक्षीय बैठक; ट्रंप से मुलाकात के बाद जेलेंस्की खुश #World #International #RussiaUkraineWar #DonaldTrump #VolodymyrZelenskyy #Russia #Ukraine #Us #AbuDhabiMeeting #SteveWitkoff #SubahSamachar
