Gurugram News: धूप, बारिश और बादल का संगम, आज फिर येलो अलर्ट

गुरुग्राम। शहर में सुबह तड़के बारिश के बाद धूप और बादल की आवाजाही बनी रही। वहीं, दोहपर में उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। दोपहर में कुछ जगह पर हल्की बारिश हुई, जिससे शहर का मौसम खुशनुमा हो गया। बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई और अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस रहा। तापमान में 2.1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आज के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 19:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: धूप, बारिश और बादल का संगम, आज फिर येलो अलर्ट #ConfluenceOfSunshine #RainAndClouds #YellowAlertAgainToday #SubahSamachar