Nainital News: जनवरी महीने का राशन को लेकर असमंजस बरकरार
हल्द्वानी। जनवरी का राशन कब बंटेगा, इसे लेकर असमंजस बना हुआ है। शासन की ओर से स्पष्ट गाइडलाइन नहीं मिलने के कारण पीडीएस गोदाम से अब तक जनवरी के राशन का उठान नहीं हो पाया है। उधर, सस्ता गल्ला विक्रेता भी फ्री राशन का लाभांश पहले जारी करने की मांग कर रहे हैं।पहले सफेद राशन कार्डधारकों चार किलोग्राम चावल तीन रुपये प्रति किलोग्राम की दर से और एक किलोग्राम गेहूं दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर से दिया जाता था। एक यूनिट में सफेद राशन कार्ड धारकों को पांच किलोग्राम प्रति यूनिट के हिसाब से राशन मिलता था। केंद्र सरकार ने सफेद और गुलाबी राशन कार्डधारकों को मिलने वाला राशन अब मुफ्त कर दिया है। इसके आदेश अभी आरएफसी कार्यालय को नहीं मिले हैं। शासन ने इसके मौखिक आदेश जारी किए हैं। प्रत्येक महीने की 20 से 30 तारीख तक अगले महीने का एडवांस राशन जारी किया जाता है। इसके बाद अगले महीने एक से 20 तारीख तक सस्ता गल्ला विक्रेता राशन कार्ड धारकों को राशन का वितरण करते हैं। पूर्ति विभाग के अधिकारी असमंजस की स्थिति में हैं। इस कारण अभी तक एडवांस राशन जारी नहीं हो पाया है। सूत्रों की माने तो पहले सस्ता गल्ला विक्रेता राशन लेने से पहले चालान लगाते थे। चालान में अपना कमीशन काटकर पूर्ति विभाग को पेमेंट करते थे। अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि सस्ता गल्ला विक्रेताओं को पूर्ति विभाग कैसे लाभांश का भुगतान करेगा। उधर सस्ता गल्ला विक्रेता फ्री राशन उठान से पहले लाभांश देने की मांग कर रहे हैं।कोट- शासन से मौखिक आदेश मिल गए हैं। लाभांश को लेकर इश्यू बना है। इस बारे में शासन से पत्राचार किया जा रहा है। जल्द ही जनवरी का राशन जारी कर दिया जाएगा। -बीएस चलाल, आरएफसी कुमाऊं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 23:46 IST
Nainital News: जनवरी महीने का राशन को लेकर असमंजस बरकरार #Haldwani #SubahSamachar