Muzaffarnagar News: नंगला रूद्र पहुंचे पीसीएस अंशुल का अभिनंदन, लखनऊ में होगा प्रशिक्षण
खतौली। पीसीएस में चयनित हो चुके गांव नगलारूद्ध अंशुल हिंदल का लखनऊ में शुरू होगा। अंशुल हिंदल ने अपनी मेहनत के बल पर पहली बाद दी परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने गांव और जनपद का नाम रोशन किया है। गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।अंशुल हिंदल के पिता हरपाल ने बताया कि उनके छोटे बेटे अंशुल की सफलता से परिवार और गांव में खुशी का माहौल है। गांव पहुंचने पर अंशुल हिंदल ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा के के पब्लिक स्कूल जैन नगर से शुरू हुई कक्षा पांच उत्तीर्ण करने के बाद नोएडा से 12वीं पास की। उसके बाद उन्होंने आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की। उसके देश सेवा करने का मन बनाते हुए यूपीपीसीएस 2021 की परीक्षा दी। जिसमें उन्होंने 49 की रेंक हासिल की। उन्होंने परीक्षा की तैयारी घर पर रहकर की, कोई कोचिंग नही लिया। उन्होंने बताया कि परिणाम घोषित होने के बाद वह नोएडा में ही थे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर वह अपने गांव आए। गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। उसने कहा कि बाबा भीमराव राव की प्रेरणा से ही उन्हें कामयाबी मिली है। वह अपनी कामयाबी का श्रेय अपने पिता हरपाल, माता मुनेश व बड़े भाई सौरभ को देते है। स्वागत करने वालों में शकील राणा, इकबाल राणा, हसीन अहमद, समी प्रधान, संदीप, भोपाल, मुनतियाज, आबिद आदि शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 00:42 IST
Muzaffarnagar News: नंगला रूद्र पहुंचे पीसीएस अंशुल का अभिनंदन, लखनऊ में होगा प्रशिक्षण #Muzaffarnagar #SubahSamachar