Rajasthan: 17 जिलों में कांग्रेस ने 338 मंडल अध्यक्ष किए नियुक्त, पीसीसी चीफ डोटासरा बोले- संगठन को करें मजबूत
मंडल अध्यक्षों की पहली सूची में 17 जिलों में 368 मंडल अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के अप्रूवल के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय प्रभारी सचिव ललित तूनवाल ने नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। पीसीसी चीफ डोटासरा ने नव-नियुक्त मण्डल अध्यक्षों की नियुक्ति पर उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। साथ ही यह आशा व्यक्त की है कि सभी नव नियुक्त मण्डल अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी संगठन की मजबूती के लिए काम करेंगे। 17 जिलों में 368 मंडल अध्यक्षों की नियुक्तियां अलवर जिले में 22 , बांसवाड़ा में 22, बारां में 33, बाड़मेर में 55, भरतपुर में 12, बीकानेर में 22, बूंदी में 11, चूरू में 13, दौसा में 22, डूंगरपुर में 11, श्रीगंगानगर में 11, जयपुर में 37, झुंझुनू में 24, कोटा में 22, नागौर में 22, प्रतापगढ़ में 11 और उदयपुर में 22 मंडल अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। कांग्रेस के 368 नव नियुक्त मण्डल अध्यक्षों की लिस्ट देखें
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2023, 21:53 IST
Rajasthan: 17 जिलों में कांग्रेस ने 338 मंडल अध्यक्ष किए नियुक्त, पीसीसी चीफ डोटासरा बोले- संगठन को करें मजबूत #CityStates #Rajasthan #Jaipur #RajasthanNews #RajasthanLatestNews #RajasthanHindiNews #SubahSamachar