Jaipur News: जयपुर नगर निगम हैरिटेज वार्ड 63 के उपचुनाव में कांग्रेस की जीत, कागजी बोले- भाजपा के खिलाफ जनादेश
जयपुर नगर निगम हैरिटेज के वार्ड 63 के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार भानु सैनी ने जीत हासिल की है। बुधवार को हुई मतगणना में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सीमा मीणा को 59 वोटों से हराया। सीमा मीणा भाजपा से टिकट न मिलने के बाद बागी होकर चुनाव मैदान में उतरी थीं। इस मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी रितु नंदवाना तीसरे स्थान पर रहीं। वार्ड 63 में कुल 8132 मतदाता पंजीकृत थे, जिनमें से 3745 (46.06%) मतदाताओं ने मतदान किया। चुनाव परिणाम में भानु सैनी को 1358 वोट, सीमा मीणा को 1299 वोट और रितु नंदवाना को 1062 वोट मिले, जबकि 26 मतदाताओं ने NOTA का विकल्प चुना। ये भी पढ़ें:Jaipur News:सरकारी स्कूलों में औचक निरीक्षण को पहुंचे शिक्षामंत्री, प्रधानमंत्री का नाम तक नहीं बता सके छात्र जीत के बाद भानु सैनी ने कहा कि यह जीत वार्ड की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में वार्ड के विकास कार्य उनकी प्राथमिकता होगी। वहीं कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ने इसे भाजपा की नीतियों के खिलाफ जनता का जनादेश बताते हुए कहा कि जयपुर में भाजपा के विकास के दावों की सच्चाई सामने आ गई है। हालांकि भानु सैनी का कार्यकाल कुछ ही महीनों का रहेगा क्योंकि नगर निगम हैरिटेज का मौजूदा बोर्ड इसी साल नवंबर में समाप्त हो रहा है। इसके बावजूद कांग्रेस पार्टी इस जीत को आगामी निकाय चुनावों के लिए सकारात्मक संकेत मान रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 14:36 IST
Jaipur News: जयपुर नगर निगम हैरिटेज वार्ड 63 के उपचुनाव में कांग्रेस की जीत, कागजी बोले- भाजपा के खिलाफ जनादेश #CityStates #Jaipur #Rajasthan ##jaipurelection#congresswin#ward63#bhanusaini#bypoll2025#jaipurmunicipalcorporation#rajasthanpolitics #SubahSamachar