Robert Vadra: कांग्रेस ने रॉबर्ट वाड्रा का किया बचाव, सुरजेवाला बोले- भारत जोड़ो यात्रा से घबरा गई है सरकार
कांग्रेस ने भाजपा पर झूठ का सहारा लेकर प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को परेशान करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस नेतृत्व को निशाना बनाने के लिए भाजपा झूठ का सहारा ले रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपना संतुलन खो चुकी है क्योंकि वह भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से घबराई हुई है।सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा ने राजस्थान में कांग्रेस सरकार के खिलाफ झूठे आरोप लगाकर अपना लक्ष्य हासिल करना चाहती है। उन्होंने कहा कि वाड्रा धोखाधड़ी के शिकार हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और नफरत की राजनीति जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए आरोप लगाए जा रहे हैं। इससे पहले, भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में किसानों की जमीन हड़प कर रॉबर्ट वाड्रा को सौंप दी। उन्होंने कहा कि यह घोटाला करीब एक हजार करोड़ रुपये का है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में जमीन के फर्जी आवंटन हुए और कांग्रेस भ्रष्टाचार को आसमान तक ले गई।भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि पुलिस और ईडी को मामले की जांच सौंपी गई। तब पता चला कि गहलोत सरकार ने 'कांग्रेस परिवार' के आदेश पर एक ऐसे व्यक्ति को जमीन दी, जो वास्तव में था ही नहीं। किसी भी प्राथमिकी में रॉबर्ट वाड्रा का नाम नहीं भाजपा के आरोपों पर पलटवार करते हुएरणदीप सुरजेवाला ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा किभाजपा राजस्थान की कांग्रेस सरकार और रॉबर्ट वाड्रा पर झूठे आरोप लगा रही है। बीकानेर भूमि सौदा मामले में किसी भी प्राथमिकी में रॉबर्ट वाड्रा का नाम नहीं है और पिछले आठ वर्षों से सत्ता में बैठी भाजपा सरकार उनके खिलाफ कोई भी आरोप साबित नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), सीबीआई और मोदी सरकार कांग्रेस नेतृत्व पर आरोप लगाने और उन्हें निशाना बनाने के लिए रॉबर्ट वाड्रा के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं। जब भी वे इस तरह के लक्ष्य निर्धारित करते हैं तो फंस जाते हैं। सुरजेवाला ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा आरोपी नहीं, पीड़ितहैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2022, 20:40 IST
Robert Vadra: कांग्रेस ने रॉबर्ट वाड्रा का किया बचाव, सुरजेवाला बोले- भारत जोड़ो यात्रा से घबरा गई है सरकार #IndiaNews #National #Rajasthan #SubahSamachar