कांग्रेस स्थापना दिवस: राजीव भवन पहुंचे सीएम सुखविंद्र सुक्खू, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि मैं कांग्रेस का आम कार्यकर्ता हूं और जो आदेश प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह का रहेगा उसे पूरा किया जाएगा। मुझे कांग्रेस के स्थापना दिवस के लिए बुलाया गया और मैंने यहां आने को प्राथमिकता दी। कांग्रेस ने मुझे शिमला नगर निगम के पार्षद से लेकर हिमाचल के मुख्यमंत्री का दायित्व सौंपा। सरकार, मंत्री और विधायक आम कार्यकर्ताओं का पूरा ध्यान रखेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग के भविष्य में लिऐ जाने वाले पेपर भी मिले हैं। आयोग जो पेपर ले रहा है, उन पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। पेपर लीक न होंइस दिशा में 60 दिन में पारदर्शी प्रणाली अपनाई जाएगी।इससे पहले मुख्यमंत्री का राजीव भवन में सेवादल और कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 12:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कांग्रेस स्थापना दिवस: राजीव भवन पहुंचे सीएम सुखविंद्र सुक्खू, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत #CityStates #Shimla #CmSukhvinderSinghSukhu #HimachalCongress #SubahSamachar