Jammu News: कांग्रेस डाॅ. आंबेडकर के योगदान को करती रही है नजरअंदाज

जम्मू। त्रिकुटा नगर स्थित भाजपा मुख्यालय में डाॅ. आंबेडकर सम्मान अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा ही डॉ. आंबेडकर के योगदान को नजरअंदाज करती रही है। कांग्रेस ने हमेशा ही तुष्टीकरण की राजनीति की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक गरीबों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है। मोदी सरकार ने डाॅ. आंबेडकर के विरासत का सम्मान करते हुए पंच तीर्थ स्थापित किए हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक डा.नरिंदर सिंह, महासचिव संगठन अशोक कौल, राजीव चरक, सुनीत रैना आदि मौजूद थे। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 02:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu News: कांग्रेस डाॅ. आंबेडकर के योगदान को करती रही है नजरअंदाज #CongressHasBeenIgnoringTheContributionOfDr.Ambedkar #SubahSamachar