Noida News: कालकाजी हादसे पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया
नई दिल्ली। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कालकाजी में बाइक सवार की मौत व बेटी के गंभीर रूप से घायल होने की घटना के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। बृहस्पतिवार को यादव ने कहा कि यह प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है क्योंकि हर साल कमजोर पेड़ों के गिरने से जान-माल का नुकसान होता है लेकिन समय पर निरीक्षण, छंटाई और देखभाल नहीं की जाती।उन्होंने आरोप लगाया कि एनजीटी के आदेश के बावजूद कमजोर पेड़ों की छटाई नहीं की गई। सरकार हादसे की जिम्मेदारी लेते हुए मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दे। एक मजबूत नीति बनाई जाए जिसमें पेड़ों का वार्षिक सर्वे, जियो-टैगिंग और शिकायत दर्ज करने की सुविधा हो ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ नागरिक सुरक्षा भी सुनिश्चित हो। यादव ने सवाल उठाया कि पीडब्ल्यूडी, डीडीए, बाढ़ एवं सिंचाई विभाग और एमसीडी की ओर से गाद निकालने के नाम पर खर्च किए जाने वाले करोड़ों रुपये के बावजूद जलभराव की समस्या क्यों खत्म नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि पिछले 10-12 वर्षों से मानसून के दौरान जलभराव और बारिश से मौतों का सिलसिला थमा नहीं है जो जिम्मेदार एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 19:43 IST
Noida News: कालकाजी हादसे पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया #CongressHoldsBJPGovernmentResponsibleForKalkajiDisaster #SubahSamachar