Haryana Assembly Election: सोनीपत में हुड्डा का दावा, बोले- विधायक बनाकर भेजो, सरकार मैं बनाउंगा

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता प्रचार के दौरान अपने दावे लोगों के सामने पेश कर रहे हैं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और जो भी वादे और दावे लोगों से किए जा रहे हैं उन्हें पूरा किया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोनीपत के गन्नौर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग कांग्रेस के विधायक बनाकर भेजो, आप लोगों की सरकार मैं बना दूंगा। उन्होंने कहा कि मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है। ऐसे में वोट काटने वाले प्रत्याशी से बचना होगा। भाजपा ने खेल में नहीं फंसना है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा मंगलवार को सोनीपत के गन्नौर हलके के गांवों में कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा के पक्ष में प्रचार कर रहे थे। उन्होंने गन्नौर हलके के गांव जाहरी, पांची, पुरखास, कैलाना, बजाना, पुगथला, खूबडू व गुमड़ में लोगों को संबोधित किया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अब जनता कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुकी है। 36 बिरादरी के लोग चाहते हैं कि इस बार कांग्रेस सरकार लानी है। हुड्डा ने कहा कि मेरे कार्यकाल में जब प्रदेश विकास और रोजगार देने में नंबर एक होता था। आज प्रदेश लगातार पिछड़ रहा है। लोग चाहते हैं कि अब फिर से प्रदेश में विकास की लहर चले। इसलिए इस बार कांग्रेस की सरकार बनना तय है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 16:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana Assembly Election: सोनीपत में हुड्डा का दावा, बोले- विधायक बनाकर भेजो, सरकार मैं बनाउंगा #CityStates #Sonipat #Haryana #BhupinderSinghHooda #HaryanaAssemblyElection2024 #HaryanaChunav2024 #SonipatHaryana #SubahSamachar