Delhi: झगड़े को लेकर पड़ोसी ने किया था कांग्रेस नेता का कत्ल, लखपत सिंह कटारिया हत्याकांड की गुत्थी सुलझी

दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर में कांग्रेस नेता लखपत सिंह की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कांग्रेस नेता की हत्या उनके मोहल्ले में रहने वाले ने ही की हैं और यह बताया जा रहा है कि किसी पुराने विवाद के चलते कांग्रेस नेता की हत्या की गई है। दक्षिण जिला पुलिस उपयुक्त अंकित चौहान इस मामले में दोपहर को खुलासा करेंगे। मालवीय नगर स्थित पार्क में शुक्रवार सुबह दो बदमाशों ने कांग्रेस नेता और प्रॉपर्टी डीलर लखपत सिंह कटारिया (55) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपियों ने गोली मारने से पहले लखपत की क्रिकेट बैट से पिटाई की और वारदात के बाद बाइक से फरार हो गए थे। क्रिकेट बैट से हमला किया, तीन गोलियां मारी थी पुलिस के मुताबिक, लखपत सुबह करीब 9:30 बजे विजय मंडल पार्क में टहल रहे थे। उसी समय दो बदमाशों ने उन पर बैट से हमला कर दिया। इस दौरान एक सुरक्षाकर्मी बचाव के लिए आया तो आरोपियों ने पिस्तौल से लखपत के पेट और कंधे पर दो गोलियां दाग दीं। सुरक्षाकर्मी को देखकर हमलावरों ने उस पर भी पिस्तौल तान दी, इससे डरकर वह भाग गया। हमलावरों ने लखपत सिंह के सिर में तीसरी गोली मारी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 10:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi: झगड़े को लेकर पड़ोसी ने किया था कांग्रेस नेता का कत्ल, लखपत सिंह कटारिया हत्याकांड की गुत्थी सुलझी #CityStates #DelhiNcr #CongressLeaderMurderCase #LakhpatSinghKatariaMurder #DehiCrime #SubahSamachar