UP: 'परिवार मुझसे मिले या ना मिले...यह जरूरी नहीं, न्याय तो दीजिए'; हरिओम के परिजनों से मिलकर बोले राहुल गांधी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी शुक्रवार सुबह चकेरी एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से फतेहपुर में हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे।रायबरेली के ऊंचाहार में भीड़ का शिकार हुए हरिओम वाल्मीकि के परिवार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलने से इनकार कर दिया। इस पर पुलिस ने राहुल गांधी का काफिला रोक लिया था। हालांकि बाद में परिवार ने मिलने के लिए हामी भरी। उसके बाद प्रशासन ने राहुल गांधी को मुलाकात की अनुमति दी। राहुल गांधी ने परिवार से काफी देर तक बातचीत की।कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दोअक्तूबर को रायबरेली में कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या किए गए दलित युवक हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मुलाकात पर कहा, "कुछ दिन पहले दलित अफसर ने आत्महत्या की थी। मैं वहां गया और आज मैं यहां आया हूं। हमारे बेटे-हमारे भाई को मारा गया है अपराध इस परिवार ने नहीं किया, अपराध इनके खिलाफ किया गया है और लग ऐसा रहा है कि यह लोग अपराधी हैं। इन्हें घर में बंद कर रखा है, इन्हें डराया जा रहा है। ये लोग केवल न्याय मांग रहे हैं। हमारे बेटे, हमारे भाई को मारा गया है।उसकी हत्या की गई है। हम केवल न्याय मांग रहे हैं। जो अपराधी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई कीजिए पूरे देश में दलितों के खिलाफ अत्याचार, हत्याएं, दुष्कर्म जैसी घटनाएं हो रही हैं। मैं मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं, इन्हें न्याय दीजिए, इनका सम्मान कीजिए। जो अपराधी हैं उनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई कीजिए और उनकी रक्षा करने का प्रयास मत कीजिए(पीड़ित परिवार) मुझ से मिलें, मुझ से ना मिलें यह जरूरी नहीं है, बल्कि जरूरी बात यह है कि ये लोग अपराधी नहीं हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 09:13 IST
UP: 'परिवार मुझसे मिले या ना मिले...यह जरूरी नहीं, न्याय तो दीजिए'; हरिओम के परिजनों से मिलकर बोले राहुल गांधी #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #UnchaharMassacre #CmYogi #RahulGandhi #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar