Mohammed Shami: रोहित पर तंज कसने वाली शमा ने शमी का किया समर्थन; रोजा न रखने पर मौलवी ने करार दिया था अपराधी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान रोजा न रखने को लेकर मोहम्मद शमी को कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद का साथमिल गया है। उन्होंने शमी को घेरने वाले मौलवी को लताड़ लगाई है। दरअसल, दुबई में मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीते हुए देखे गए शमी को ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने अपराधी कहा था। उन्होंने कहा था कि रमजान के दौरान रोजा न रखने के लिए शमी शरीयत की नजर में अपराधी हैं। इस पर शमा मोहम्मद ने कहा कि इस्लाम में रोजे के लिए छूट दी गई है। खास तौर पर उन लोगों के लिए जो यात्रा कर रहे हैं या शारीरिक रूप से थका देने वाली गतिविधियों में लगे हुए हैं। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, 'इस्लाम में रमजान के दौरान एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात है। जब हम यात्रा कर रहे होते हैं, तो हमें रोजा रखने की जरूरत नहीं होती। मोहम्मद शमी यात्रा कर रहे हैं और वे अपने घर पर नहीं हैं। वे एक ऐसा खेल खेल रहे हैं, जिसमें उन्हें बहुत प्यास लग सकती है। कोई भी इस बात पर जोर नहीं देता कि जब आप कोई खेल खेल रहे हों, तो आपको रोजा रखना ही होगा। आपके काम ही बहुत महत्वपूर्ण हैं। इस्लाम एक बहुत ही वैज्ञानिक धर्म है।' पहले रोहित शर्मा पर दिया था विवादित बयान इससे पहले कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट में कहा था कि रोहित शर्मा एक खिलाड़ी होने के लिहाज से मोटे हैं। उन्होंने यह भी कहा था, 'उन्हें वजन कम करने की जरूरत है! और निश्चित रूप से भारत का अब तक का सबसे अप्रभावी कप्तान।' शरीयत की नजर में वह अपराधी: मौलवी इससे पहले ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने शमी की कड़ी आलोचना की थी। उन्होंने कहा, 'अनिवार्य कर्तव्यों में से एक है रोजा (उपवास)। अगर कोई स्वस्थ पुरुष या महिला रोजा नहीं रखता है, तो वह बड़ा अपराधी है। भारत के एक प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद शमी ने मैच के दौरान पानी या कोई अन्य पेय पदार्थ पी लिया। लोग उन्हें देख रहे थे। अगर वह खेल रहे हैं, तो इसका मतलब है कि वह स्वस्थ हैं। ऐसी हालत में उन्होंने रोजा नहीं रखा और पानी भी पी लिया। इससे लोगों में गलत संदेश जाता है। रोजा न रखकर उन्होंने गुनाह किया है। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। शरीयत की नजर में वह अपराधी हैं। उन्हें खुदा को जवाब देना होगा।' खालिद रशीद फरंगी महली ने किया था बचाव ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कार्यकारी सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने भी शमी का बचाव किया था। उन्होंने कहा था कि कुरान उन लोगों को उपवास छोड़ने की अनुमति देता है, जो यात्रा कर रहे हैं या बीमार हैं। उन्होंने कहा, 'अल्लाह ने कुरान में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि यदि कोई व्यक्ति यात्रा पर है या अस्वस्थ है, तो उसके पास रोजा न रखने का विकल्प है। मोहम्मद शमी के मामले में वह एक दौरे पर हैं, इसलिए उनके पास रोजा न रखने का विकल्प है। किसी को भी उनसे सवाल करने का अधिकार नहीं है।' चैंपियंस ट्रॉफी में शमी का प्रदर्शन चोट से उबरकर वापसी करने वाले शमी ने चोटिल जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान हर्षित राणा या हार्दिक पांड्या के साथ नई गेंद संभाल रखी है। राणा अभी नए हैं और पांड्या ऑलराउंडर है, जो आमतौर पर वनडे मैच में 10 ओवर नहीं डालते। शमी ने अभी तक टूर्नामेंट में आठ विकेट लिए हैं। शमी को विश्व कप 2023 के दौरान टखने में चोट लगी थी और वह लंबे ब्रेक पर रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 07, 2025, 07:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mohammed Shami: रोहित पर तंज कसने वाली शमा ने शमी का किया समर्थन; रोजा न रखने पर मौलवी ने करार दिया था अपराधी #CricketNews #IndiaNews #National #RohitSharma #MohammedShami #RozaRow #ShamaMohamed #SubahSamachar