Almora News: मनरेगा का नाम बदलने पर बरसे कांग्रेसी, ब्लाॅक मुख्यालयों में धरना

अल्मोड़ा मेंमनरेगा का नाम बदलने पर कांग्रेसियों ने शुक्रवार को ब्लाॅकों में धरना दिया। हवालबाग में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जबकि ब्लाॅक ताकुला में ब्लाॅक कमेटी ने धरना दिया। अन्य ब्लाॅकों में भी आंदोलन हुए। हवालबाग ब्लॉक मुख्यालय में हुए धरने के दौरान सभा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने कहा कि मनरेगा गरीब की जीवनरेखा है। भाजपा ने इसे बदल दिया। उन्होंने मांग की है कि मनरेगा को कमजोर करने वाली सभी नीतियों को वापस लिया जाए। यदि सरकार ने मनरेगा के प्रति अपना रवैया नहीं बदला तो कांग्रेस पार्टी जन आंदोलन को और तेज करेगी। यहां ब्लॉक अध्यक्ष हवालबाग प्रथम आनंद सिंह बिष्ट, द्वितीय शिवराज नयाल, जिला पंचायत सदस्य कुंदन राम, नारायण सिंह, रविंद्र मुस्यूनी, प्रेम सिंह, केशव पांडेय आदि मौजूद रहे। ताकुला ब्लाॅक में भी दिया धरना ब्लाॅक अध्यक्ष सोमेश्वर राजू भट्ट के नेतृत्व में कांग्रेसी ब्लॉक मुख्यालय ताकुला में एकत्रित हुए। उन्होंने मनरेगा का नाम बदलने पर नाराजगी जताई। इसके साथ ही ब्लॉक मुख्यालय को मुख्य सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग रखी। ब्लाॅक अध्यक्ष ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय जूनियर हाईस्कूल में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने में भी गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। यहां ब्लॉक अध्यक्ष बहादुर सिंह मेहता, हीरा सिंह मेहरा, राहुल आर्या, अमित पडोलिया आदि मौजूद रहे। लमगड़ा ब्लाॅक में गरजे कांग्रेसी लमगड़ा ब्लाॅक में भी कांग्रेसी मनरेगा योजना को बंद करने की मांग पर गरजे। भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह जान बूझकर योजना का नाम बदलकर इसे कमजोर कर रही है। कम से कम 200 दिन का रोजगार दिया जाना चाहिए। इस दौरान दीवान सतवाल, जागेश्वर, प्रेमराज, दीपक, शिवलाल आदि मौजूद रहे। मजदूरी 400 रुपये करने की मांग धौलादेवी ब्लाॅक परिसर में कांग्रेसियों ने धरना देकर मजदूरी 400 रुपये करने सहित कई मांगों पर चर्चा की। उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा। इस दौरान अध्यक्ष महिपाल प्रसाद, विशन सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 31, 2026, 08:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Almora News: मनरेगा का नाम बदलने पर बरसे कांग्रेसी, ब्लाॅक मुख्यालयों में धरना #CityStates #Almora #UttarakhandNews #UkNews #AlmoraNews #Mnrega #NameChange #CongressProtest #BlockDharna #WageDemand #RuralEmployment #BdoSubmission #SubahSamachar