Sitapur: दुष्कर्म मामले में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की बेल खारिज, एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनाया निर्णय
सीतापुर के कांग्रेस सांसद राकेश राठौर मामले में बृहस्पतिवार को एमपी एमएलए कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। एमपी एमएलए कोर्ट के एडीजे दिनेश नागर ने फैसला सुनाया है। इसके पहले, बुधवार शाम पीड़िता के पति ने शहर कोतवाली में पांच लोगों पर केस दर्ज कराया है।पति ने आरोप लगाया कि केस दर्ज होने के बाद राकेश राठौर मुकदमा में सुलह लगाए जाने का दबाव बना रहे हैं। बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सांसद तथा उनके पुत्र की शह पर कोमल राठौर, गोपाल जी राठौर, अनिल राठौर, विष्णु राठौर और जोगेंद्र राठौर ने पीड़ित की पत्नी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करी और कराई। जिससे पीड़ित का परिवार गंभीर सदमे में है। सांसद कोई ना कोई उपाय कर पीड़ित परिवार को बदनाम कर केस वापस करना चाह रहे हैं। शहर कोतवाल अनूप शुक्ल ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2025, 18:00 IST
Sitapur: दुष्कर्म मामले में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की बेल खारिज, एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनाया निर्णय #CityStates #Lucknow #Sitapur #SitapurNews #CongressMpRakeshRathore #MpMlaCourt #SubahSamachar