Shajapur News: सीएम यादव का कांग्रेस पर तंज, बोले- कांग्रेस के लोगों को कुत्ते मुबारक, अपन तो गाय पालने वाले

गुरुवार को शाजापुर जिले केपोलायकलांतहसील के ग्रामखड़ीपहुंचे मुख्यमंत्री ने कांग्रेसियों पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के लोगों को मालूम नहीं है कि सोयाबीन जमीन के अंदर लगेगा कि ऊपर लगेगा। ये कहते हैं कि हम आंदोलन करेंगे। मैं कहता हूं तुम आंदोलन क्या करोगे। तुमने कभी जीवन में आंदोलन ही नहीं करे। आंदोलन तो हमने करे थे। कांग्रेस के नेताओं ने कुत्ते पाले। उनके घर में क्या है, कुत्ते हैं।अपनतो गाय पालने वाले हैं। बताओ 33 करोड़ देवी-देवताओं का जिसमें वास हो, वह गाय छोड़कर कांग्रेस के लोग बड़े-बड़े कुत्ते पाल रहे। उनको कुत्ते मुबारक,अपनतो गाय माता वाले हैं। ये भी पढ़ें-नाबालिग का 'तांडव':चेकिंग के लिए रोका तो पुलिसवाले को बोनट पर लटकाकर भगाई कार, जो सामने आया रौंदता गया, VIDEO दरअसलमुख्यमंत्रीडॉ.यादव प्रदेशसरकार द्वारागोपालनकोबढ़ावादेनेके लिएचलाईजारहीयोजनाकीजानकारीदेरहेथे।बतायाकि योजना में किसानों से गाय का दूध क्रय किया जाएगा। 25 गाय के पालन पर लगने वाली राशि 40 लाखरुपयेपर सरकार द्वारा 10 लाखरुपयेका अनुदान भी दिया जाएगा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक संख्या में विचरण कर रही गायों के लिएगौशालाएंभी बनाई जाएंगी।गौशालाओंको गायों के रखरखाव के लिए 40रुपयेप्रति गाय की दर से अनुदान दिया जाएगा। पांच हजार से अधिक पशु रखकर गौशाला संचालित करने पर भूमि भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसी तरह क्षेत्र में विचरण कर रहे वन्यप्राणियों जैसे कि हिरण, नील गाय आदि के समुचित व्यवस्थापन के निर्देश भी वन विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले पशुओं को हटाने का काम किया जाएगा, ताकि किसान बिना किसी चिंता के अपनी फसलों का उत्पादन प्राप्त करें और खुशहाल बनें।इसीकोलेकरउन्होंनेकांग्रेसियोंपर निशानासाधा। ये भी पढ़ें-राजगढ़ से आतंकी गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, रातों रात गिरफ्तार करके ले गई दिल्ली पुलिस वीडियो हो रहा वायरल मुख्यमंत्री द्वारा कुत्ते पालने को लेकर कांग्रेसियों पर कसे गए तंज का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो पर फिलहाल किसी कांग्रेस नेता की प्रतिक्रिया नहीं आई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 11, 2025, 20:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shajapur News: सीएम यादव का कांग्रेस पर तंज, बोले- कांग्रेस के लोगों को कुत्ते मुबारक, अपन तो गाय पालने वाले #CityStates #MadhyaPradesh #Shajapur #Sjr #SubahSamachar