Khandwa News: कांग्रेस कार्यालय गेट पर पुतला दहन पर हंगामा, एसपी ऑफिस पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष
मध्य प्रदेश के खंडवा में सोमवार का दिन हंगामों से भरा रहा। यहां पहले भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस कार्यालय का घेराव कर कांग्रेस के राष्ट्रीय और प्रदेश के नेताओं के पुतले फूंक दिए। इसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एसपी ऑफिस पहुंचे, जहां मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी पर बीते दिनों हुए हमले का विरोध दर्ज कराते हुए, उनकी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किए जाने की बात कही। इसके साथ ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने पीसीसी चीफ पर हुए हमले का जिम्मेदार भाजपा कार्यकर्ताओं को ही बताया है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी है कि यदि लोकतंत्र में ऐसी घटनाएं होंगी तो कांग्रेस कार्यकर्ता मजबूती के साथ खड़े हैं। इसका जवाब देना भी जानते हैं। देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार हैं और इन्होंने ही इस तरह के आंकड़े जारी किए हैं। वही बात जीतू पटवारी ने अपने बयान में बोली है। यह सब भाजपा के कार्यकर्ता मूल मुद्दों से भटकाने के लिए इस तरह के विरोध करते रहते हैं। ये भी पढ़ें-Damoh Love Jihad:युवती से दुष्कर्म कर बनाए वीडियो, फिर धर्म परिवर्तन की कोशिश, बात नहीं मानी तो कर दिए वायरल इधर, मीडिया से चर्चा के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष उत्तमपाल सिंह पुरनी से जब पूछा गया कि जिस तरह से बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय के गेट पर ही कांग्रेस नेताओं का पुतला दहन कर दिया तो इसको लेकर क्या शहर में विरोध की कोई नई परंपरा जन्म ले रही है। इस पर उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं करते हुए प्रजातंत्र में एक नई परंपरा बीजेपी के कार्यकर्ता चालू कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि हमारे तो गांधी भवन कार्यालय में फेंसिंग और गेट वगैरह सब लगा है, लेकिन उनके यहां अर्थात बीजेपी कार्यालय में ऐसा कुछ नहीं है। तो अभी हम इकट्ठे होकर यदि वहां चले जाएं तो क्या हो, क्योंकि बॉल जितनी जोर से फेंकी जाती है, उतनी ही जोर से वापस भी आती है और यह हमको भी आता है। ऐसी चीज यदि आगे होती है तो वहां अर्थात बीजेपी कार्यालय में तो दरवाजे भी नहीं हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 09:09 IST
Khandwa News: कांग्रेस कार्यालय गेट पर पुतला दहन पर हंगामा, एसपी ऑफिस पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष #CityStates #Khandwa #MadhyaPradesh #KhandwaPoliticalUproar #Bjp-congressClash #EffigyBurningControversy #KhandwaSpOfficeDemonstration #SubahSamachar