Aligarh Smart City: बारिश से जलभराव, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, दिखाईं चूड़ियां, अफसरों को भेजी जाएंगी
अलीगढ़ शहर में हुई भारी बारिश के बाद जलभराव और खराब जल निकासी व्यवस्था से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 1 सितंबर को अनोखा प्रदर्शन किया। मैरिस रोड पर पानी में उतरकर उन्होंने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेस की महिला सभा की जिलाध्यक्ष जरीन आगा ने चूड़ियां दिखाईं। कहा कि अफसरों को भेजी जाएंगीं। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता आगा यूनुस ने कहा कि जनता के अरबों रुपये खर्च होने के बाद भी शहर की सड़कें तालाब में बदल गई हैं। यह सब भ्रष्टाचार का नतीजा है। मैरिस रोड, रामघाट रोड, शाहजमाल रोड, भुजपुरा रोड और गुलशेर रोड सहित सभी प्रमुख मार्ग जलमग्न हो गए हैं। शहर जलभराव की गंभीर समस्या से जूझ रहा है, लेकिन जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष जरीन आगा ने कहा कि सत्ताधारी दल के नेता इस गंभीर समस्या पर भी चुप्पी साधे बैठे हैं, इसलिए उन्हें चूड़ियां भेजी गई हैं। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही जल निकासी की व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो कांग्रेस और भी उग्र आंदोलन करेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 11:26 IST
Aligarh Smart City: बारिश से जलभराव, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, दिखाईं चूड़ियां, अफसरों को भेजी जाएंगी #CityStates #Aligarh #AligarhWeather #RainInAligarhNews #CongressProtest #WaterLogging #AligarhNews #AligarhBarishUpdate #SubahSamachar