खाद संकट पर उबाल: सीधी में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, आरोप- कालाबाज़ारी के कारण समय पर नहीं मिल पा रही खाद
सीधी जिले में लगातार बने हुए खाद संकट को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस ने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान बड़ी संख्या में नई गल्ला मंडी परिसर में जुटे। सुबह से शुरू हुआ यह धरना-प्रदर्शन शाम 6 बजे तक चला। इस दौरान किसानों की पीड़ा और सरकार की लापरवाही को लेकर कांग्रेसियों ने जमकर नाराजगी जताई। धरना-प्रदर्शन के दौरान हजारों किसान लाइन में खड़े होकर खाद का इंतजार करते दिखाई दिए। तेज धूप और उमस भरे मौसम में किसानों को परेशान होता देख कांग्रेस नेताओं ने खुद पानी और बिस्किट की व्यवस्था कर किसानों को राहत पहुंचाई। नेताओं का कहना था कि जब प्रशासन और सरकार किसानों की सुध नहीं ले रही, तब विपक्ष ही उनकी मदद कर रहा है। ये भी पढ़ें-किसान बनकर चोरी किया ट्रैक्टर 24 घंटे में बरामद, दतिया से दो बदमाश गिरफ्तार कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार खाद वितरण व्यवस्था को दुरुस्त करने में नाकाम साबित हुई है। कालाबाज़ारी और कमीशनखोरी के कारण किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रही है। जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि किसानों को तत्काल पर्याप्त खाद उपलब्ध नहीं कराया गया, तो आने वाले दिनों में आंदोलन और उग्र रूप लेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की चुप्पी और प्रशासन की ढिलाई से किसानों की मेहनत और फसल दोनों पर संकट मंडरा रहा है। धरना-प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम और कृषि विभाग के अधिकारीयों ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। उपसंचालक कृषि डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि जिले के लिए नई खाद की मांग भेज दी गई है और जल्द ही किसानों को यूरिया उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि किसानों का कहना है कि वे कई दिनों से लाइन में खड़े होकर थक चुके हैं और अब प्रशासन के सिर्फ आश्वासनों से उनका पेट नहीं भर सकता। किसानों का आक्रोश साफ झलक रहा है कि अगर जल्द ही खाद की आपूर्ति सुचारू नहीं हुई तो यह आंदोलन और बड़ा रूप ले सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 19:40 IST
खाद संकट पर उबाल: सीधी में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, आरोप- कालाबाज़ारी के कारण समय पर नहीं मिल पा रही खाद #CityStates #MadhyaPradesh #Sidhi #SidhiNews #MpNews #SubahSamachar