Damoh News: जीतू पटवारी बोले- भ्रष्टाचार, अपराध और बेरोजगारी में एमपी अव्वल, सीएम केवल किस्से ही सुनाते हैं
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंधार ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर तीखा प्रहार किया। गुरुवार रात एक निजी कार्यक्रम में दमोह पहुंचे पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री चुनावी वादों को पूरा करने के बजाय केवल किस्से सुनाने में व्यस्त हैं। अब तो गूगल भी सब कुछ बता देता है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मध्यप्रदेश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। उन्होंने सीएम से सवाल करते हुए कहा कि कहां हैं दो लाख रोजगार गूगल से जान सकते हैं स्थिति कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गूगल पर सर्च करने पर भी मध्य प्रदेश की स्थिति चिंताजनक दिखाई देती है। भ्रष्टाचार के मामले में प्रदेश पहले तीन राज्यों में शामिल है। साथ ही बेईमान और रिश्वतखोर नेताओं की खोज में भी एमपी का नाम सबसे ऊपर आता है। मुख्यमंत्री की विदेश यात्रा पर सवाल उठाते हुए पटवारी ने कहा कि जापान और अमेरिका की यात्रा से लौटकर मुख्यमंत्री सिर्फ बिना ड्राइवर वाली गाड़ी और बुलेट ट्रेन के किस्से सुना रहे हैं। लेकिन, इस तकनीक को प्रदेश में लाने की कोई योजना नहीं बना रहे। पटवारी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था, कर्ज, भ्रष्टाचार और रोजगार की स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने मुख्यमंत्री को "किस्सों का मुख्यमंत्री" और "पर्ची वाला बाबा" कहते हुए उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाए। बता दें कि पटवारी गुरुवार रात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बेटे के शादी समारोह में शामिल होने दमोह पहुंचे थे। कहां है प्रदेश में रोजगार वहीं, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंधार ने कहा कि प्रधानमंत्री दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात करते हैं, मुख्यमंत्री दो लाख लोगों को रोजगार देने की बात कह रहे हैं। लेकिन, प्रदेश में रोजगार कहां है युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, दिव्यांगों के पद तक नहीं भरे जा रहे। सीएम के खुद के जिले में अपराध बढ़ रहे हैं तो सोचिए प्रदेश का क्या हाल होगा दोनों कांग्रेस नेताओं के दमोह पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 14, 2025, 11:33 IST
Damoh News: जीतू पटवारी बोले- भ्रष्टाचार, अपराध और बेरोजगारी में एमपी अव्वल, सीएम केवल किस्से ही सुनाते हैं #CityStates #Damoh #MadhyaPradesh #DamohNews #SubahSamachar