INC: रुपये की गिरती कीमत को लेकर सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस, PM मोदी का वीडियो साझा कर याद दिलाए पुराने बयान

कांग्रेस ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी के महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया और 2013 में गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए यूपीए सरकार पर किए गए उनके ही पुराने बयान की याद दिलाई। गौरतलब है कि सोमवार को रुपया 89.46 प्रति डॉलर पर खुला और बाद में तेजी दिखाते हुए 89.17 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 49 पैसे की बढ़त थी। हालांकि, इससे पहले शुक्रवार को रुपया 98 पैसे की गिरावट के साथ 89.66 प्रति डॉलर के अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ था। घरेलू विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर की भारी मांग, स्थानीय और वैश्विक शेयर बाजारों में बिकवाली के दबाव और व्यापार से जुड़ी अनिश्चितताओं ने इस गिरावट को और बढ़ाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 07:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




INC: रुपये की गिरती कीमत को लेकर सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस, PM मोदी का वीडियो साझा कर याद दिलाए पुराने बयान #IndiaNews #National #Congress #NarendraModi #RupeeFall #Dollar #ForexMarket #JairamRamesh #IndiaEconomy #SubahSamachar