राजनीति: मनमोहन सिंह के स्मारक स्थल को लेकर सियासी गहमा-गहमी, नाखुश कांग्रेस ने कहा- अगर वाजपेयी को जगह...
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर कराने के सरकार के फैसले पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है। उसने स्मारक बनाने की मांग की। साथ ही सरकार को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करने कीसलाह दी। यह है मामला दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन कर डॉ. मनमोहन सिंह के लिए स्मारक बनाने की मांग की थी। खरगे के फोन के जवाब में सरकार की तरफ से स्थल देने पर विचार करने के लिए दो-चार दिन का समय मांगा गया। इसकी जानकारी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में रखी गयी तो प्रियंका गांधी ने कहा कि ऐसे में अंतिम संस्कार के लिए मनमोहन सिंह को वीर भूमि या शक्ति स्थल का ही कोई हिस्सा दे दिया जाए, वहीं उनका समाधि स्थल भी बन सकता है। डीके शिवकुमार ने कही ये बात पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, 'उन्होंने देश और यहां के लोगों के लिए काम किया। उन्होंने कई क्रांतियां लाईं। उन्होंने समाज के हर वर्ग को देखा।' पूर्व प्रधानमंत्री सिंहकी स्मारकपर उन्होंने कहा, 'यह समय की मांग है। मुझे उम्मीद है कि वे (सरकार) सद्बुद्धि हासिल करेंगे और कांग्रेस पार्टी जो भी मांग करेगी, उसे पूरा करेंगे।' 'हम उनके लिए लड़ेंगे' कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि मनमोहन सिंहकाफी सज्जन थे। वह हमारे देश के लिए एक महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री थे। वह सबकी सुनते थे और हमेशा गरीबों की बात करते थे। उन्होंने आधार कार्ड की शुरुआत की।सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटित करने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हम उनके लिए लड़ेंगे। पूरा देश देख रहा कि क्या हो रहा: खेड़ा पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक के मुद्दे पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, 'इस मुद्दे पर टिप्पणी करने का यह सही समय नहीं है। पूरा देश देख रहा है कि क्या हो रहा है। न केवल कांग्रेस बल्कि विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी इस पर प्रतिक्रिया देरहे हैं।' अगर अटल बिहारी वाजपेयी को जगह दी कांग्रेस सांसद और पार्टी के पंजाब प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंगने कहा, 'हम मांग कर रहे हैं कि सरकार को स्मारक के लिए जगह प्रदान करनी चाहिए। अगर अटल बिहारी वाजपेयी को जगह दी जा सकती है तो मनमोहन सिंह को क्यों नहीं वह देश के इकलौते सिख प्रधानमंत्री थे। जब स्मारक बनेगा तो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी।' कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए: ठाकुर स्मारक मुद्दे पर कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने कहा, 'यह बहुत दुखद है और इस विषय पर कोई राजनीति नहीं की जानी चाहिए। यह निंदनीय है कि देश की सेवा करने वाले प्रधानमंत्री को एक छोटी सी जगह नहीं दी जा रही है।'
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2024, 09:20 IST
राजनीति: मनमोहन सिंह के स्मारक स्थल को लेकर सियासी गहमा-गहमी, नाखुश कांग्रेस ने कहा- अगर वाजपेयी को जगह... #IndiaNews #National #CongressUpset #ManmohanSingh #FuneralVenue #SubahSamachar