पार्थ पवार जमीन सौदा: 'हाईकोर्ट के जज करें मामले की न्यायिक जांच', बोले महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता वडेट्टीवार

महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता विजय वडेट्टीवार ने शनिवार को उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे की कंपनी से जुड़े जमीन सौदे के मामले में हाईकोर्ट के जज से न्यायिक जांच कराने की मांग की। अजित पवार के बेटे पार्थ पवार से जुड़ी एक कंपनी पर पुणे जमीन सौदे में कथित अनियमितता के आरोप लगे हैं। कांग्रेस विधायक ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को एक चिट्ठी लिखकर 'तटस्थ, स्वतंत्र और विस्तृत' जांच कराए जाने की माँग की। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इस मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने दावा किया कि दो तहसीलदारों के खिलाफ की गई कार्रवाई विवादित भूमि खरीद मामले से नहीं, बल्कि किसी अन्य मामले से जुड़ी है। विजय वडेट्टीवार ने कहा, "सरकारी जमीन की खरीद-फरोख्त में शामिल सभी अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।" उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी जवाबदेही से बच नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर और उप-विभागीय अधिकारी (एसडीओ) इस मामले से अपना पल्ला नहीं झाड़ सकते। कांग्रेस नेता ने सवाल उठाते हुए कहा, "यह अनियमितता कलेक्टर कार्यालय से लेकर नीचे तक के अधिकारियों की संलिप्तता से हुई। इस स्थिति में कलेक्टर जांच समिति में कैसे हो सकते हैं" उन्होंने कहा कि मौजूदा जांच पैनल एक दिखावा है, जिसे तुरंत खत्म किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ''सरकार को किसी को बचाना नहीं चाहिए। सरकार को हाईकोर्ट के जज की अध्यक्षता में न्यायिक जांच कराने का आदेश देना चाहिए।'' अजित पवार के बेटे पार्थ से जुड़ी कंपनी ने पुणे के मुंढवा में एक महार जमीन का सौदा किया था। आरोप है कि यह जमीन 1800 करोड़ रुपये की है, जिसे 300 करोड़ में खरीदा जा रहा था। महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले में एक जांच समिति बनाई है। वहीं, अजित पवार इस जमीन सौदे को रद्द करने का एलान कर चुके हैं। बता दें की महार जमीन की खरीद-फरोख्त से पहले सरकार से इजाजत लेना जरूरी होता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 13:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पार्थ पवार जमीन सौदा: 'हाईकोर्ट के जज करें मामले की न्यायिक जांच', बोले महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता वडेट्टीवार #IndiaNews #National #VijayWadettiwar #PuneLandDeal #ParthPawar #AjitPawar #HighCourt #Congress #Maharashtra #DevendraFadnavis #SubahSamachar