भाजपा के दबाव में नहीं झुकेगी कांग्रेस, जनहित मुद्दों को उठाती रहेगी : देवेंद्र यादव
अमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने स्पष्ट किया है कि जनता और करदाताओं के पैसे को प्रभावित करने वाले मुद्दों को उठाने से कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की दबाव और धमकी की राजनीति के आगे पार्टी नहीं झुकेगी। अन्याय व अनैतिकता के खिलाफ आवाज बुलंद करती रहेगी। यादव ने बताया कि उन्होंने 9, शाम नाथ मार्ग स्थित सरकारी बंगले के नवीनीकरण पर 2.35 करोड़ रुपये (जिसमें शौचालय और बाथरूम फिटिंग पर 94.69 लाख रुपये शामिल) के अत्यधिक खर्च का मुद्दा उठाने पर दिल्ली विधानसभा की विशेषाधिकार समिति के समन का जवाब दे दिया है। उन्होंने जवाब में कहा कि विधानसभा के नियम 82 को इस मामले में लागू नहीं किया जा सकता, क्योंकि वह न तो विधानसभा सदस्य हैं और न ही सदन सत्र में है।उन्होंने सवाल उठाया कि जिस मामले में विधानसभा अध्यक्ष स्वयं शिकायतकर्ता हैं, उसकी जांच उसी के निर्देश पर गठित समिति कैसे कर सकती है। इसे उन्होंने प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत और न्यायिक निर्णयों के खिलाफ बताया। यादव ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के लीगल एवं मानवाधिकार विभाग के चेयरमैन एडवोकेट सुनील कुमार की अगुवाई में कई वकील समिति अध्यक्ष से मिलना चाहता थे, लेकिन अनुमति नहीं दी गई। इसके बाद उनका जवाब अध्यक्ष कार्यालय में जमा कराया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 21:21 IST
भाजपा के दबाव में नहीं झुकेगी कांग्रेस, जनहित मुद्दों को उठाती रहेगी : देवेंद्र यादव #CongressWillNotBowDownToBJP'sPressure #WillKeepRaisingPublicInterestIssues:DevendraYadav #SubahSamachar