UP: 16 जनवरी से जय बापू जय मंडल जय भीम जनसंपर्क अभियान निकालेगी कांग्रेस, ये है पूरी रणनीति

कांग्रेस ने पिछड़ों, अति पिछड़ों एवं दलितों के बीच पुख्ता पैठ बनाने की नई रणनीति अपनाई है। वह सामाजित न्याय के एजेंडे को धार देगी। इसके लिए पार्टी 16 से 31 जनवरी तक जय बापू जय मंडल जय भीम जनसंपर्क अभियान चलाने जा रही है। इस अभियान की जिम्मेदारी ली है कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग, अल्पसंख्यक कांग्रेस और मछुआरा कांग्रेस ने। कांग्रेस ने सामाजित न्याय के मुद्दे को हवा देकर लोकसभा चुनाव में बेहतर परिणाम हासिल किया। यही वजह है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, लखनऊ, प्रयागराज के बाद अब पटना में सामाजिक न्याय सम्मेलन करने जा रहे हैं। ऐसे में यह संघर्ष उत्तर प्रदेश में भी जारी रखने की रणनीति अपनाई गई है। पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है कि सपा और बसपा का आधार वोटबैंक माने जाने वाले पिछड़े, अति पिछड़े और दलित जातियों के साथ अल्पसंख्यकों को गोलबंद रखा जाए। तभी कांग्रेस की सियासी नैय्या पार होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2025, 08:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: 16 जनवरी से जय बापू जय मंडल जय भीम जनसंपर्क अभियान निकालेगी कांग्रेस, ये है पूरी रणनीति #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UpNews #UpCongress #JayBapuJayBhimJayMandal #SubahSamachar