Pauri News: कीर्तिनगर में कांग्रेसियों ने सरकार का पुतला दहन किया

कीर्तिनगर। जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग की ओर से कीर्तिनगर तिराहे पर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि राजधानी में उपनल कर्मचारी अपनी नियमितीकरण की मांग के लिए कई दिनों से हड़ताल पर हैं, लेकिन भाजपा सरकार ने उनकी मांगों को न मानते हुए पूरे प्रदेश में छह महीने के लिए एस्मा कानून लागू कर दिया गया। असवाल ने कहा कि हाईकोर्ट ने निर्णय दिया है कि सरकार शीघ्र उपनल कर्मचारियों को नियमितीकरण करे और उन्हें समान कार्य समान वेतन दे, लेकिन भाजपा सरकार हाईकोर्ट के दिशा निर्देशों की अवहेलना करते हुए प्रदेश में एस्मा कानून लगा रही है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्यामलाल आर्य एवं मंगत राम मटियाल ने कहा कि भाजपा सरकार जन विरोधी निर्णय ले रही है, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। इस दौरान राम लाल नौटियाल, मीनाक्षी पोखरियाल, गम्मा सिंह, भीम सिंह नेगी, उत्तम कंडियाल, राजेंद्र रावत, हर्षमणी कृथ्वाण, वीरेंद्र राणा, उदय रावत, आशुतोष रावत आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 21, 2025, 16:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pauri News: कीर्तिनगर में कांग्रेसियों ने सरकार का पुतला दहन किया #CongressWorkersBurntTheEffigyOfTheGovernmentInKirtiNagar #SubahSamachar