Khandwa News: सड़कों पर गड्ढों से नाराज कांग्रेसियों ने चक्काजाम कर कराया मुंडन, प्रशासन बोला करा रहे मरम्मत
खंडवा में बुधवार दोपहर अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। यहां सड़क के गड्ढों को लेकर स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने पहले तो चक्काजाम कर दिया, जिसके बाद वहीं बैठकर उन्होंने मुंडन तक करवा लिया। दरअसल निमाड़ अंचल में इन दिनों सड़क के गड्ढों को लेकर जमकर हल्ला मचा हुआ है। यहां इस सप्ताह में अब तक तीन लोगों की मौत सड़क के गड्ढों के चलते हो चुकी है। इसके बाद से यहां की सड़कों की मरम्मत को लेकर आमजन में लगातार आक्रोश देखा जा रहा है। खासकर खंडवा से लेकर पंधाना जाने का करीब 20 किलोमीटर का डुल्हार तक का मार्ग बहुत ही जर्जर हो चुका है। इसको लेकर आमजन के साथ ही विपक्षी दल भी इसे मुद्दा बनाकर सरकार और जिले के अधिकारियों को घेरने की कोशिश कर रहे हैंऔर इसी बीच बुधवार दोपहर कांग्रेस नेताओं ने इस मार्ग पर बैठकर चक्का जाम कर दिया। ये भी पढ़ें-शारिक मछली की कोठी का टूटा ताला, प्रशासन आज से करेगा 99 एकड़ जमीन की नपती इधर जाम की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। इस बीच कुछ कांग्रेस नेता सड़क पर ही बैठकर सरकार को सद्बुद्धि मिलने की मांग करते हुए मुंडन करवाने लगे। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गईं। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने फिलहाल सड़क की मरम्मत कराए जाने का आश्वासन भी दिया। हलांकि गड्ढों से नाराज होकर मुंडन करवा रहे कांग्रेस नेता रणधीर कैथवास सहित अन्य लोग पूरी सड़क ही नए सिरे से बनाए जाने की मांग पर अड़े रहे और जमकर हल्ला करते हुए नारेबाजी करने लगे। करीब एक घंटे से अधिक चले इस प्रदर्शन के बाद अधिकारियों की समझाइश से यह धरना समाप्त हुआ। ये भी पढ़ें-भोपाल में गणेश उत्सव की धूम, जगह-जगह धूमधाम से हो रही गणेश प्रतिमाओं की स्थापना, 250 जगह बड़ी झांकिया बता दें कि, इसी क्षेत्र के किसान संगठनों ने भी सड़कों के गड्ढों से हो रही दुर्घटनाओं के विरोध में गुरुवार को एक बड़े आंदोलन करने की चेतावनी दी हुई है। वहीं सोमवार को इस सड़क का पेंचवर्क करने पहुंचे कर्मचारियों को भी किसानों ने चलता कर दिया था। उनकी मांग पूरे मार्ग को दुबारा बनाए जाने की थी। इधर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा कर जिला कलेक्टर ने भी सड़क की मरम्मत के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही खंडवा लोकसभा क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को सड़क की तुरंत मरम्मत करवाने के आदेश दिए हैं। इसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने सड़क का दौरा कर मरम्मत की रूपरेखा बनाई है। इधर इसको लेकर जानकारी देते हुए खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि, खंडवा से पंधाना तक के मार्ग को लेकर टीएल बैठक में चर्चा की गई थी। इसके साथ ही क्षेत्र के लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक भी इसको लेकर आयोजित की गई थी।इसके बाद पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उस रोड पर जितने भी गड्ढे हैं, उनकी तत्काल मरम्मत कर उन्हें रिपेयर किया जाए। जैसे ही बरसात का मौसम खत्म हो, उस रूट पर तुरंत पूरी तरह से नए सिरे से रिपेयर वर्क फिर से कराया जाए। इसको लेकर पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा उस रूट का निरीक्षण भी किया गया है, और उसे जल्दी ही ठीक कर दिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 19:11 IST
Khandwa News: सड़कों पर गड्ढों से नाराज कांग्रेसियों ने चक्काजाम कर कराया मुंडन, प्रशासन बोला करा रहे मरम्मत #CityStates #Crime #Khandwa #Khargone #MadhyaPradesh #KhandwaNews #SubahSamachar