Shahdol: नए अध्यक्ष के बनने पर कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, जाम में फंसी एंबुलेंस, युवक के कान के पास फटा पटाखा

शहडोल जिला कांग्रेस ने नए अध्यक्ष अजय अवस्थी के चयन पर मंगलवार को रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया गया। जय स्तंभ चौक से शुरू होकर कांग्रेस भवन तक निकाली गई इस रैली में कार्यकर्ताओं का जोश चरम पर था। रैली के दौरान "अजय अवस्थी जिंदाबाद" और "कांग्रेस जिंदाबाद" के नारे गूंजते रहे। हालांकि, इस दौरान शहर में अव्यवस्था भी देखने को मिली। जय स्तंभ चौक पर भीड़ बढ़ने से कलेक्ट्रेट के पास दो एंबुलेंस जाम में फंस गईं। जिससे मरीजों को अस्पताल पहुंचने में कठिनाई हुई, इससे परिजनों में आक्रोश फैल गया। वहीं, कांग्रेस भवन पहुंचने पर पटाखे फोड़ते समय भी एक हादसा होते-होते बचगया। रैली में की जा रही आतिशबाजी के दौरान अचानक एक पटाखा युवक के कान के पास जाकर फट गया, जिससे वह घायल हो गया। मौके पर मौजदू वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने हस्तक्षेप कर हालत संभाले। ये भी पढ़ें:जीतू पटवारी बोले- MP की महिलाएं पीती हैं सबसे ज्यादा शराब, CM यादव ने कहा, यह बहनों का अपमान रैली के जरिए कांग्रेस ने संगठन की मजबूती का संदेश दिया, लेकिन अव्यवस्था से स्थानीय नागरिकों में नाराजगी भी देखने को मिली। नागरिकों का कहना है कि राजनीतिक उत्सवों में आम जनता की सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाना चाहिए। ये भी पढ़ें:जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश की महिलाओं को बताया शराबी:इस दावे में कितनी सच्चाई, क्या कहते हैं आंकड़े

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 18:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahdol: नए अध्यक्ष के बनने पर कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, जाम में फंसी एंबुलेंस, युवक के कान के पास फटा पटाखा #CityStates #MadhyaPradesh #Shahdol ##shahdolNews #MpNews #SubahSamachar