Agra News: 15 लाख हड़पने की साजिश...दोस्त को दे आया रकम, फिर किया ऐसा नाटक; पुलिस भी चकरा गई

आगरा के कोतवाली स्थित पुराने बाजार में एक फर्म के कर्मचारी ने 15 लाख रुपये हड़पने के लिए लूट की फर्जी कहानी बनाई। बैंक में जमा करने के लिए रुपये ले जाकर अपने दोस्त को दे आया। इसके बाद बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। इसकी जानकारी पर पुलिस पहुंची। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में घटना की पुष्टि नहीं हुई। शक होने पर पूछताछ हुई तो उसने सारा सच बोल दिया। पुलिस ने कर्मचारी उसके दोस्त को पकड़ लिया। रुपये की जरूरत होने के कारण वह रकम हड़पना चाहता था। मुखर्जी मार्केट, कोतवाली में भूपेंद्र अग्रवाल की आरबी एंड संस के नाम से फर्म है। बुधवार दोपहर करीबन ढाई बजे छत्ता निवासी कर्मचारी विशाल फर्म के 15 लाख रुपये लेकर हींग की मंडी स्थित एचडीएफसी बैंक में जमा करने जा रहा था। वह काफी देर तक वापस नहीं आया। फर्म मालिक ने उसकी तलाश कराई। वह जख्मी हालत में मिला। उसने होश में आने के बाद लूट की जानकारी दी। इस पर पुलिस को बुलाया गया। ये भी पढ़ें -Sanjali Murder Case:पेट्रोल डालकर जिस संजलि को जला दिया था जिंदापरिवार की आज ये हालत, संजो रखी हैं यादें

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 20, 2025, 09:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: 15 लाख हड़पने की साजिश...दोस्त को दे आया रकम, फिर किया ऐसा नाटक; पुलिस भी चकरा गई #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraNews #AgraLatestNews #AgraTodayNews #AgraViralNews #AgraNewsUpdate #AgraPolice #आगरा #आगरान्यूज #आगरासमाचार #SubahSamachar