सिपाही पर बुलेट और नकदी लूटने का आरोप
दौराला। गांव कैली निवासी वसीम ने रविवार को यूपी पुलिस के एक सिपाही पर पिस्टल के बल पर मारपीट कर बुलेट और 95 हजार रुपये लूटने का आरोप लगाया है। थाने पहुंचकर वसीम ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वसीम ने तहरीर में बताया कि वह राजमिस्त्री का कार्य करता है। वह गांव के ही एक युवक के घर कार्य कर रहा था। वहां से कार्य पूरा कर 95 हजार रुपये व उनकी बुलेट लेकर घर जा रहा था। आरोप है कि दादरी गांव निवासी एक युवक यूपी पुलिस में सिपाही है। वह उसके पास आया और पिस्टल के बल पर उसके साथ मारपीट की। मारपीट में वह घायल हो गया। मारपीट करने वाला सिपाही उससे नकदी और बुलेट लूटकर भाग निकला। पुलिस पीड़ित को लेकर घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल का कहना है कि दोनों के बीच रुपयों के लेनदेन का विवाद सामने आया है। लूट जैसी कोई बात नहीं है। बुलेट भी पीड़ित के ही पास है। पुलिस दोनों पक्षों को थाने बुलाकर पूछताछ कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 18:42 IST
सिपाही पर बुलेट और नकदी लूटने का आरोप #ConstableAccusedOfRobbingBulletAndCash #SubahSamachar