Farrukhabad News: सिपाही ने फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी व आरआई पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

फर्रुखाबाद। पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने आरआई व कोतवाली प्रभारी फतेहगढ़ पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। सिपाही ने धमकी दी कि उनके उत्पीड़न के कारण वह आत्महत्या कर लेगा। उच्चाधिकारी मामले की जांच कराए जाने की बात कह रहे हैं।शुक्रवार शाम सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ। सुरेंद्र सिंह की आईडी से वायरल इस पोस्ट में लिखा है कि प्रिय भाइयों मित्रों, अगर मेरे साथ कुछ भी गलत हो या मैं आत्महत्या कर लूं तो इसके जिम्मेदार मेरे ही विभाग के उच्चाधिकारी होंगे। मुझे बेवजह परेशान किया जा रहा है। मेरे मूल अधिकारों का भी हनन कर रहे हैं। इन अधिकारियों का मेरे जीवन में घुसने का कौन से संविधान में अधिकार है। ये उच्चाधिकारी मुझे किसी भी झूठे मुकदमे में जेल भी भेज सकते हैं। इनके उत्पीड़न से तंग आ गया हूं। मेरे संग कोई घटना होती है तो उसके जिम्मेदार एसएचओ फतेहगढ़, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य उच्चाधिकारी होंगे। फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी रणविजय सिंह ने बताया कि सिपाही सुरेंद्र कुमार पुलिस लाइन में तैनात हैं। मेरे यहां से उसका कोई मतलब नहीं है। वह जो आरोप लगा रहा है, वह गलत है। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार सिंह ने बताया कि वायरल पोस्ट की जानकारी मिली है। पोस्ट की जांच करवाई जा रही है। देखा जा रहा है कि पोस्ट सिपाही सुरेंद्र द्वारा ही डाला गया या किसी और ने डाला है। इस मामले में अभी कोई तहरीर भी नहीं मिली है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 00:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Farrukhabad News: सिपाही ने फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी व आरआई पर लगाया उत्पीड़न का आरोप #ConstableAccusesFatehgarhKotwaliIn-chargeAndRIOfHarassment #Farrukhabad #Fatehgarh #PoliceMisconduct #PoliceHarassment #LawEnforcement #SuicideThreat #ViralSocialMediaPost #PoliceInvestigation #DepartmentalInquiry #HumanRightsViolation #PoliceAdministration #WorkplaceHarassment #Accountability #PoliceOfficerConduct #PublicTrust #SubahSamachar