Shahjahanpur News: कार की टक्कर से कांस्टेबल दंपती गंभीर रूप से घायल
लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर हुआ हादसा, बाइक से बागपत से लखीमपुर खीरी जा रहे थे पति-पत्नीसंवाद न्यूज एजेंसी मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर)। लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार की चपेट में आकर बाइक सवार दंपती घायल हो गए। लखीमपुर खीरी में पुलिस विभाग में तैनात पति-पत्नी को इलाज के लिए सीएचसी से राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बागपत के चांदनी नगर थाना क्षेत्र के तहत गांव मंसूरपुर निवासी कांस्टेबल अंकित कुमार की लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी थाने में तैनाती है। अंकित कुमार की पत्नी मेरठ निवासी रोमा की लखीमपुर खीरी जिले के सदर कोतवाली थाने में तैनाती है। अंकित और रोमा रविवार को बागपत से लखीमपुर खीरी जा रहे थे। हेलमेट पहने अंकित बाइक चला रहे थे। सुबह करीब दस बजे लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के शारदा नहर पुल पर शाहजहांपुर की ओर जा रही लाल रंग की वैगन-आर कार की चपेट में आकर बाइक सवार अंकित और रोमा गंभीर रूप से घायल हो गए। कार को लेकर चालक शाहजहांपुर की ओर भाग गया। घायलों को तत्काल सीएचसी लाया गया। हालत गंभीर होने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक जुगलकिशोर पाल ने बताया कि कार की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 18:25 IST
Shahjahanpur News: कार की टक्कर से कांस्टेबल दंपती गंभीर रूप से घायल #ConstableCoupleSeriouslyInjuredInCarCollision #SubahSamachar
