Meerut News: दुष्कर्म के आरोप के बाद सिपाही को किया लाइन हाजिर

मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की एक महिला ने बृहस्पतिवार को एसएसपी ऑफिस पर सीओ दौराला के हमराह विवेक चौधरी के खिलाफ पुलिस की नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगा शिकायत की थी। एसएसपी ने सीओ ब्रह्मपुरी को जांच के निर्देश दिए थे। शनिवार को एसएसपी ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया। सोमवार को महिला व सिपाही के बयान दर्ज किए जाएंगे। अगस्त 2024 में सिपाही ब्रह्मपुरी थाने में तैनात था। इस दौरान महिला अपने भाई के किसी मामले में थाने पर गई थी। सिपाही ने महिला का नंबर ले लिया था। पीड़िता के अनुसार सिपाही ने पुलिस में नौकरी लगवाने की बात कही थी। 14 सितंबर को सिपाही ने महिला को फोन कर नौकरी लगवाने की बात कहकर सदर थाना क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट पर मिलने के लिए बुलाया था। आरोप है कि सिपाही ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया था। इसके बाद सिपाही ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। पीड़िता ने मामले को लेकर अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही थी। इस पर सिपाही ने शादी का झांसा दिया था। कुछ समय बाद सिपाही ने शादी करने से इन्कार कर दिया था। महिला ने सिपाही के भाई पर हरियाणा के एक कुख्यात गैंगस्टर से हत्या कराने की धमकी देने का आरोप लगाया था। शिकायत के बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीओ दौराला प्रकाशचंद्र अग्रवाल ने बताया कि सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है। सीओ ब्रह्मपुरी द्वारा जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 02:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: दुष्कर्म के आरोप के बाद सिपाही को किया लाइन हाजिर #ConstablePutOnLineDutyAfterRapeAllegation #SubahSamachar