तोष में पुल निर्माण में लाई जाए तेजी : लुदर

तीन महीने में नींव का काम भी नहीं हुआ पूरा, ग्रामीणों में रोषसंवाद न्यूज एजेंसी कुल्लू। मणिकर्ण घाटी के तोष नाले में पुल का निर्माण धीमी गति से होने के कारण ग्रामीणों में रोष है। ग्राम पंचायत बरशैणी के उपप्रधान लुदर चंद आदि ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया कि पुल के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। कहा कि पुल के बहने से ग्रामीणों को नाला पैदल ही पार करना पड़ रहा है। जुलाई में तोष में बादल फटने के बाद नाले पर बना पुल बह गया था। इसके निर्माण के लिए 40 लाख रुपये भी स्वीकृत हुए हैं। पुल के टेंडर के बाद ठेकेदार को भी काम अवार्ड हो गया है। तीन महीने से पुल की नींव भी पूरी नहीं हो पाई है। पुल के काम में हो रही लेटलतीफी का ग्रामीणों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। पुल बहने के बाद ग्रामीणों ने अस्थायी जुगाड़ करके एक पुलिया बनाई। बरसात के दौरान लोगों को नाला आर-पार करने में परेशानी हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर इसी रफ्तार से पुल का काम होता रहा तो पुलगा के नाला पर बन रहा पुल सर्दियों में भी तैयार नहीं होगा। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि ठेकेदार को पुल के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए जाएं, जिससे लोगाें को परेशानियों का सामना न करना पड़े। उपप्रधान लुदर चंद ने कहा कि तोष नाले पर पुल धीमी गति से बनाया जा रहा है। इस कार्य में तेजी लाई जाए। इस संबंध में नायब तहसीलदार जरी हेमराज शर्मा ने कहा कि ठेकेदार की ओर से पुल का काम किया जा रहा है। इस संबंध में दिशानिर्देश दिए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2024, 15:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




तोष में पुल निर्माण में लाई जाए तेजी : लुदर #ConstructionOfBridgeInToshShouldBeExpedited:Ludar #SubahSamachar