Gurugram News: गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी एनएच-352 डब्लू का निर्माण चार साल से अधूरा

आवाजाही प्रभावित होने के कारण लोगों ने की निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांगसंवाद न्यूज एजेंसीगुरुग्राम। गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 352 डब्ल्यू का निर्माण कार्य पिछले चार साल से अधूरा पड़ा है, जिसके चलते रोजाना लाखों वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम और धूल-मिट्टी का सामना करना पड़ रहा है। इस हाईवे के निर्माण का कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने 21 नवंबर 2021 को शुरू किया था। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के निर्देश पर इसकी समय सीमा नवंबर 2023 तय की गई थी, लेकिन निर्धारित समय बीतने के बाद भी हाईवे का निर्माण पूरा नहीं हो सका है। लोगों ने इसके निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग की है। करीब 900 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह 46 किलोमीटर लंबा हाईवे गुरुग्राम, पटौदी और रेवाड़ी के बीच परिवहन का महत्वपूर्ण मार्ग है। निर्माण के दौरान सड़क की चौड़ाई कम होने और भारी वाहनों के आवागमन के कारण जाम व दुर्घटनाओं का जोखिम बढ़ गया है। लोगों को उम्मीद है कि सरकार और संबंधित एजेंसियां जल्द कार्रवाई करेंगी और हाईवे को तय समय में पूरा करेगी।निर्माण में देरी से बढ़ रही निराशाएनएचएआई से अपील करते हुए कहा कि हाईवे का निर्माण कार्य लंबे समय से जारी है, लेकिन धीमी गति के कारण नागरिकों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। - पूर्व अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी, दलीप सिंह छिल्लरपहाड़ी, जनौला, जमालपुर और काकोड़िया क्षेत्र में फ्लाईओवर के निर्माण की गति धीमी है। इसके कारण रोजाना हजारों वाहन जाम में फंसते हैं, जिससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। - सुनील यादव, पूर्व चेयरमैन, पंचायत समिति पटौदी हाईवे बन जाने से यात्रा के समय में कमी आएगी और क्षेत्र में विकास को गति मिलेगी, लेकिन निर्माण में हो रही देरी से निराशा बढ़ रही है। - निवासी, विजय पहलवानघोषणा के समय उम्मीद थी कि जाम से राहत मिलेगी, लेकिन चार साल बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।- निवासी, बिजेंदर यादव

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 19:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी एनएच-352 डब्लू का निर्माण चार साल से अधूरा #ConstructionOfGurugram-Pataudi-RewariNH-352WIsIncompleteForFourYears. #SubahSamachar