Aligarh News: 12 करोड़ से बनेगी रेलवे रोड की सड़क, अतिक्रमण हटाया, लगाया 12 हजार का जुर्माना
अलीगढ़ शहर के सबसे व्यस्ततम रेलवे रोड का निर्माण 12 करोड़ रुपये से होगा। सीएम ग्रिड योजना में शामिल इस सड़क से 25 जनवरी को निगम प्रशासन ने अभियान चला कर अतिक्रमण हटवाया। आधा दर्जन दुकानदारों पर 12 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए कइयों के सामानों जब्त किए गए। आने वाले महीनों में शहर की सूरत में बदलाव दिखने लगेगा। सीएम ग्रिड योजना के पैकेज दो में रेलवे रोड का चयन हुआ है। जीटी रोड से होकर कबरकुत्ता, मिरी लाल चौराहा, अब्दुल करीम चौराहा, ऊपरकोट से खटिकान तक जाने वाले रेलवे रोड का जल्द कार्य शुरू होगा। लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क पर करीब 12 करोड़ रुपये खर्च होगा। सीसी रोड के साथ नाला-नाली, पार्किंग, लाइटिंग आदि की सुविधा होगी। लखनऊ से आई टीम ने कार्य शुरू कराने का आदेश दिया था। जिसके बाद सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह के नेतृत्व में निर्माण विभाग के एई एसएच जैदी और प्रवर्तन दल प्रभारी मुनेश पाल सिंह व टीम ने माल गोदाम से दोपहर बाद अतिक्रमण हटाना शुरू किया। खटिकान मोहल्ले तक चले अभियान में टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ा। रेलवे रोड पर जल्द ही सीएम ग्रिड योजना के तहत निर्माण कार्य शुरू होगा। ऐसे में अतिक्रमण हटाया गया है। आगे से कोई भी अतिक्रमण हुआ तो जुर्माना के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। - वीर सिंह, सहायक नगर आयुक्त
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2025, 10:19 IST
Aligarh News: 12 करोड़ से बनेगी रेलवे रोड की सड़क, अतिक्रमण हटाया, लगाया 12 हजार का जुर्माना #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #RailwayRoadAligarh #CmGridYojanaAligarh #Atikraman #Construction #AligarhNews #SubahSamachar