Meerut News: रेहड़ी मार्केट के विरोध में हंगामा, निर्माण कार्य रुकवाया

- आवास विकास परिषद के जेई पहुंचे, लोग बोले-यहां अराजकता बढ़ेगी, पार्क बनाकर सुंदरीकरण कराएंफोटोसंवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। आवास विकास परिषद की ओर से अतुल माहेश्वरी उपरिगामी सेतु फाटक के पास सब्जी और फलों की रेहड़ी की मार्केट बनाई जा रही है। शुक्रवार को इसके विरोध में साईंपुरम इंडस्ट्रीयल क्षेत्र और आसपास की कई कालोनियों में रहने वाले लोगों ने हंगामा किया। लोगों ने परिषद द्वारा कराए जा रहे कार्य को भी बंद करा दिया। सूचना पर पुलिस और आवास विकास के अधिकारी पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। यहां रैपिड रेल से संबंधित काम पूरा हो गया है। जिला प्रशासन के निर्देश पर अब सेतु के नीचे रेहड़ी, सब्जी और फलों के ठेले लगाने के लिए मार्केट बनाई जा रही है। एक महीने से यहां काम चल रहा है। शुक्रवार को साईंपुरम इंडस्ट्रीयल क्षेत्र के व्यापारी, सरस्वती लोक काॅलोनी, तेजपाल एन्क्लेव, प्रताप विहार और द्वारिकापुरी के लोग निर्माणाधीन कार्यस्थल पर पहुंचे और हंगामा कर दिया। लोगों ने निर्माण में लगे कर्मचारियों से काम रुकवा दिया। जानकारी मिलने पर आवास विकास परिषद के जेई सुनील कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। साईंपुरम इंडस्ट्रीयल क्षेत्र के अध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल ने बताया कि स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने महापौर हरिकांत अहलूवालिया और राज्यमंत्री डाॅ. सोमेंद्र तोमर से मिलकर यहां पार्क बनाकर सुंदरीकरण कराने मांग की थी, लेकिन अब यहां रेहड़ी वालों को स्थापित करने की योजना बनाई जा रही है। यहां से रोजाना आसपास की कई काॅलोनियों के लोग गुजरते हैं। रेहड़ी मार्केट बनने से यहां अराजकता का माहौल बनेगा। उन्होंने कहा कि यहां अतिक्रमण भी बढ़ेगा। इससे स्थानीय लोगों और व्यापारियों को परेशानी होगी। व्यापारी नेता ने कहा कि शनिवार को इस मामले में कमिश्नर से मिलकर वार्ता करेंगे। यदि जरूरत हुई तो आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। इस दौरान साईंपुरम इंडस्ट्रीयल क्षेत्र के महामंत्री राकेश मक्कड, सतीश चंद्र जैन, संजीव गर्ग, एएन मल्होत्रा, संजय गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 20:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: रेहड़ी मार्केट के विरोध में हंगामा, निर्माण कार्य रुकवाया #ConstructionOfRehriMarketStopped #Commotion #SubahSamachar