Auraiya News: लैब में चल रहा निर्माण कार्य, एक सप्ताह से बंद मरीजों की जांचे

ौरैया। शहर के 50 शैया संयुक्त जिला अस्पताल की लैब में करीब एक सप्ताह से निर्माण कार्य चल रहा है। इससे अस्पताल में प्रतिदिन आने वाले 50 से अधिक मरीजों को बिना जांच के लौटना पड़ रहा है। जरूरत पड़ने पर आसपास स्थित निजी पैथोलॉजी से जांच कराने के लिए मजबूर हो रहे हैं। जिला अस्पताल की लैब में एक सप्ताह से स्लैब व चौड़ीकरण, वायरिंग आदि कार्य चल रहा है। इस वजह से लैब में लगी सीबीसी, बायोकेमिस्ट्री व इलेक्ट्रोलाइट मशीनें लैब से हटाकर एक अलग कमरे में रख दी गईं हैं। अस्पताल में जांचें न होने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, इन दिनों सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, पेट में दर्द, शरीर में कमजोरी समेत अन्य मर्ज के मरीज अधिक इलाज कराने को पहुंच रहे हैं। डॉक्टर चाह कर भी मरीजों को जांच नहीं लिख रहे हैं। वहीं ज्यादा जरूरत पड़ने पर लिख भी रहे है तो उनको बाहर से जांच कराने की सलाह दे रहे हैं, जिससे उन्हें दवा दी जा सके। अस्पताल में आए रामू, शिवम, पूजा व रजनी ने बताया कि एक सप्ताह से अधिक समय से बुखार, सर्दी, खांसी, पेट में दर्द होने की शिकायत पर ओपीडी में डॉक्टर को दिखाने आए। डॉक्टर ने सीबीसी जांच कराने की सलाह दी, लेकिन पर्चे पर नहीं लिखा था। वहीं, 50 शैया में जांचें न होने पर कुछ मरीज ज्यादा रुपयों में निजी पौथोलॉजी लैब में जांच कराने को मजबूर हैं। सीएमएस डॉ. राजेश मोहन गुप्ता ने बताया कि लैब में निर्माण हो गया है, शुक्रवार से जांचें की जाएंगी। ------प्रभावित हैं ये जांचें सीबीसी मशीन से ब्लड संबंधित हीमोग्लोबिन, पीसीवी, टीएलसी, आरबीसी, एमसीवी, एमसीएच, प्लेटलेट्स समेत करीब 20 जांचें होती हैं। बायोकेमिस्ट्री से एलएफटी, केएफ टी समेत 15 से अधिक जांचें प्रभावित हैं। --------सिर्फ गर्भवती महिलाओं की हो रही जांच अस्पताल में किट के माध्यम से सिर्फ गर्भवती महिलाओं की जांच की जा रही हैं। इसमें पेशाब, हीमोग्लोबिन, मलेरिया, ब्लड ग्रुप समेत अन्य जांचें शामिल हैं। वही, सीबीसी संबंधित जांच के लिए गर्भवती महिलाओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 23:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Auraiya News: लैब में चल रहा निर्माण कार्य, एक सप्ताह से बंद मरीजों की जांचे #Hospital #Patient #Janch #Auraiya #Lab #SubahSamachar