Solan News: कुनिहार स्कूल के खेल मैदान का निर्माण कार्य रूका

कुनिहार(सोलन)। कुनिहार छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान का निर्माण कार्य रुक गया है। वर्ष 2019 में 26 जनवरी के कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने विद्यालय के खेल मैदान को स्टेडियम बनाने के लिए करीब 20,00000 रुपये की राशि जारी की थी, जिससे विद्यालय के मैदान को समतल करने के साथ मैदान के चारों ओर नालियां बननी थी और मैदान के दो छोरों से करीब 4 फीट के रास्ते के साथ ही मैदान की नालियों को लोहे की जाली से कवर करना था। वर्ष 2021-22 में लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार के माध्यम से मैदान को समतल, नालियां और दो छोरों पर रास्ता भी बना दिया था, लेकिन अब नालियों के ऊपर लगने वाली जालियों को लगवाना विभाग भूल गया। यही नहीं मैदान भी सही तरह से समतल नहीं हुआ है, थोड़ी सी बारिश से मैदान में जगह-जगह पानी भर रहा है। सोलन में यह स्कूली मैदान एकमात्र ऐसा मैदान है, जहां पर जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं सहित राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं भी आयोजित होती रहती हैं। मैदान को समतल करने के बाद आज जहां मैदान में कई जगह बारिश का पानी भरा हुआ है, तो नाली भी जगह जगह बंद पड़ी हुई है। विद्यालय एसएमसी की ओर से इस खेल मैदान के अधूरे कार्य को पूर्ण करवाने के लिए उपायुक्त सोलन को भी एक शिकायत पत्र दिया गया है। अब प्रदेश में सरकार बदलने पर अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक और सीपीएस संजय अवस्थी से विद्यालय प्रशासन और स्कूल प्रबंधन समिति ने मैदान के शेष बचे हुए कार्य को लोक निर्माण विभाग से जल्द करवाकर खेल मैदान को विद्यालय को सौंपने की मांग की है।अभी प्रदेश सरकार की ओर से सभी तरह के टेंडरों पर रोक लगाई है। जैसे ही सरकार टेंडर खोलती है नालियों पर जालियां और अन्य कार्य पूरे किए जाएंगे। स्टेडियम का कार्य भी पहले काम कर रहे ठेकेदार को नहीं दिया जाएगा। किसी अन्य ठेकेदार के माध्यम से विभाग इसे पूरा करवाएगा।- ई. रवि कपूर, लोक निर्माण विभाग अधिशाषी अभियंता कुनिहार

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 23:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Solan News: कुनिहार स्कूल के खेल मैदान का निर्माण कार्य रूका #KuniharNewsSolanNewsPlayingFieldKuniharChhatraSeniorSecondarySchool #SubahSamachar