Consumer Right: क्या मॉल में बिलिंग काउंटर पर जरूरी होता है अपना मोबाइल नंबर देना? जानें नियम और अपना अधिकार

Consumer Rights Is Giving Mobile Number at Mall Billing Counter: भले ही आजकल लोग ज्यादातर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, लेकिन आज भी एक बड़ी तबका अपनी जरूरत का सामान खरीदने दुकान या मॉल जाता ही है। ऑनलाइन शॉपिंग के कई फायदे तो हैं जैसे, कहीं जाना नहीं पड़ता और सामान घर पर ही आ जाता है। पर आप जो चीज मंगा रहे हैं वो सही है या नहीं, ये तो पता तभी चल पाता है जब वो चीज आपके पास आ जाती है। इसलिए अपनी पसंद की चीज खरीदने के लिए और सही क्वालिटी चुनने के लिए लोग मॉल से खरीदारी करते हैं। पर आज के समय में लगभग हर किसी को जल्दी रहती है, लेकिन जब हम बिलिंग काउंटर पर पहुंचते हैं तो हमसे कई तरह की जानकारी भी ली जाती है जिसमें से एक है हमारा मोबाइल नंबर, लेकिन क्या बिलिंग काउंटर पर बिल लेने के लिए मोबाइल नंबर देना जरूरी है क्या इसके बिना बिल नहीं मिल पाएगा तो चलिए जानते हैं इसको लेकर आपका क्या अधिकार है

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 23, 2025, 14:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Consumer Right: क्या मॉल में बिलिंग काउंटर पर जरूरी होता है अपना मोबाइल नंबर देना? जानें नियम और अपना अधिकार #Utility #National #BillingCounter #MobileNumberMandatoryForBill #SubahSamachar