Rajasthan News: राशन लेने के लिए कंबल ओढ़ना जरूरी, ऐसा नहीं किया तो लौटना पड़ सकता है खाली हाथ, क्या है माजरा

आधुनिक तकनीक के इस दौर में भी राजस्थान के जोधपुर जिले की राशन दुकानों पर एक अनोखा नजारा देखने को मिल रहा है। यहां उपभोक्ताओं को राशन लेने के लिए कंबल ओढ़कर स्कैनिंग करानी पड़ रही है। दरअसल, राशन वितरण को पारदर्शी और डिजिटल बनाने के लिए अब आधार बेस्ड थंब इंप्रेशन और आई स्कैनिंग का उपयोग किया जा रहा है। लेकिन, समस्या तब खड़ी हो गई जब रोशनी के कारण इन स्कैनर्स ने सही तरीके से काम करना बंद कर दिया। ऐसे में अंधेरा करने के लिए दुकानदारों ने उपभोक्ताओं को कंबल ओढ़ाकर स्कैनिंग शुरू कर दी। जिसके फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। डिजिटल सिस्टम में बायोमेट्रिक स्कैनिंग के लिए सही परिस्थितियों की जरूरत होती है। जोधपुर के कई राशन दुकानदारों का कहना है कि अत्यधिक रोशनी के कारण स्कैनिंग प्रक्रिया प्रभावित होती है, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी होती है। समाधान के रूप में, दुकानदारों ने कंबल का उपयोग करना शुरू किया ताकि स्कैनिंग में आसानी हो। कुछ उपभोक्ता इस प्रक्रिया को असहज मान रहे हैं। वहीं, कुछ इसे मजेदार अनुभव बताते हैं। क्या है समाधान विशेषज्ञों का कहना है कि बेहतर सेंसर तकनीक या फिर स्कैनिंग के लिए उचित रोशनी व्यवस्था से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। प्रशासन को जल्द ही इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। जिससे डिजिटल प्रणाली सुचारू रूप से काम कर सके और उपभोक्ताओं को कंबल ओढ़कर राशन लेने की नौबत न आए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 10:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan News: राशन लेने के लिए कंबल ओढ़ना जरूरी, ऐसा नहीं किया तो लौटना पड़ सकता है खाली हाथ, क्या है माजरा #CityStates #Jodhpur #Rajasthan #SubahSamachar