स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध, उपभोक्ताओं ने किया हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसीसरधना। नगर के भटियारी सराय मोहल्ले में बृहस्पतिवार को स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची ऊर्जा निगम की टीम को स्थानीय निवासियों के विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों ने मीटर लगाए जाने का जोरदार विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया, जिसके चलते टीम कुछ ही मीटर लगाकर वापस लौटने को मजबूर हो गई। दरअसल, विद्युत विभाग द्वारा सरधना कस्बे में चरणबद्ध तरीके से स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, लेकिन लगातार कई इलाकों में इसका विरोध देखने को मिल रहा है। बृहस्पतिवार को जब उर्जा निगम की टीम भटियारी सराय मोहल्ले में पहुंची तो स्थानीय लोगों ने मीटर लगाए जाने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि पहले अन्य मोहल्लों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएं, उसके बाद ही वे अपने क्षेत्र में मीटर लगाने की अनुमति देंगे।विरोध के चलते मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई और काफी देर तक खींचतान व नोकझोंक का माहौल रहा। स्थानीय नागरिकों की कड़ी आपत्ति के कारण टीम को अपना कार्य बीच में ही रोककर लौटना पड़ा। इस दौरान सभासद सलीम कुरेशी, शाहबेज, अनीस, राशिद सहित कई स्थानीय लोग मौके पर मौजूद रहे। स्थानीय निवासियों का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिलों में अनियमितता बढ़ जाती है और मीटर की पारदर्शिता को लेकर भी संदेह बना रहता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 07, 2025, 19:43 IST
स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध, उपभोक्ताओं ने किया हंगामा #ConsumersProtestAgainstInstallationOfSmartMeters #CreateRuckus #SubahSamachar